हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HTET की परीक्षा दे कर घर लौट रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत - डाडौला गांव पानीपत

हरियाणा के पानीपत में बड़ा सड़क हादसा (road accident in panipat) हो गया. जिसमें दंपत्ति को मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवाया है.

road accident in panipat
road accident in panipat

By

Published : Dec 4, 2022, 7:03 PM IST

पानीपत:रविवार को डाडौला गांव पानीपत में सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रैक्टर के साथ मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. ट्रॉली भारी मात्रा में गन्ने से भरी हुई थो जो कि बाइक सवार पति-पत्नी के ऊपर आ गिरी. हादसे के (road accident in panipat) बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू कर लोगों ने किसी तरह बाइक सवार दोनों को बाहर निकाला. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

जहां दोनों को मृत घोषित (couple dide in road accident) कर दिया दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया है. मिली जानकारी के अनुसार गांव डाडौला का रहने वाला 26 साल का अंकुश और उसकी 25 साल की पत्नी दीपा को बाइक पर HTET की (HTET exam in panipat) परीक्षा दिलवाने के लिए लेकर गया था. परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों पती-पत्नि बाइक पर घर वापस आ रहे थे. दोनों गांव डाडौला के बाइपास पहुंचे थे.

तो अचानकर सामने से आ रहे छाजपुर गांव की ओर से एक ट्रैक्टर आ रहा था. वहां चौक पर ट्रैक्टर ने सामने से बाइक को साइड में टक्कर मार दी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के नीचे जा घुसी और अचानक ट्रॉली भी पलट गई. ट्रैक्टर में लोड गन्ना सड़क पर बिखर गया. वहीं पती-पत्नि दोनों ही गन्ने के नीचे दब गए. राहगीरों की मदद से दोनों को निकालने का काम शुरू किया गया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में फार्म हाउस मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाल गया और साथ लगते हॉस्पिटल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और टैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया और दंपत्ति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details