हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खुशखबरी: 45 मिनट में पानीपत से दिल्ली का सफर होगा पूरा, सरकार ने बनाया ये प्लान - सराय कालेखां

रैपिड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का काम पानीपत में शुरू होने जा रहा है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन जमीन का सर्वे करवाने जा रहा है. रैपिड ट्रेन हाईवे के साथ वाली जगह से चलाने की तैयारी की गई है.

खुशखबरी: 45 मिनट में पानीपत से दिल्ली का सफर होगा पूरा, सरकार ने बनाया ये प्लान

By

Published : Jul 1, 2019, 11:14 PM IST

पानीपत:दिल्ली से पानीपत पहुंचने में पहले 2 से 3 घंटे का वक्त लगता था, लेकिन अब इसे 45 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा. जी हां, ये सपना जल्द पूरा होने वाला है.

क्लिक कर देखें वीडियो

पानीपत में चलेगी रैपिड मैट्रो
सराय काले खा से चल रही रैपिड मैट्रो का अब अंतिम स्टेशन पानीपत होगा. इसकी जानकारी खुद जिला योजना अधिकारी सुनैना ने दी है. उन्होंने बताया कि रैपिड मेट्रो के लिए पट्टी कल्याण से लेकर भैस्वाल तक 29 किलोमीटर तक की जमीन ली जाएगी. भैस्वाल में लगभग 29 एकड़ में इसका डिपो भी बनेगा.

रैपिड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत दौड़ेगी मेट्रो
रैपिड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का काम पानीपत में शुरू होने जा रहा है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन जमीन का सर्वे करवाने जा रहा है. रैपिड ट्रेन हाईवे के साथ वाली जगह से चलाने की तैयारी की गई है. यह हरियाणा की सीमा में पूरी तरह पिलर पर बने पुल के ऊपर से पानीपत पहुंचेगी. पानीपत में इसके 4 से 5 स्टेशन बनाए जाएंगें.

2013 में हो गई थी स्वागत
रैपिड ट्रेन चलाने की घोषणा 2013 में ही हो गई थी. जिसके बाद पिछले साल जून में नई दिल्ली में हुई एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की 36वीं बैठक में प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली.

रैपिड मेट्रो में आएगी इतनी लागत
कॉरिडोर एनसीआर से जुड़े 72 हजार करोड़ रुपए के आरआरटीएस का एक हिस्सा है. हरियाणा सरकार को इसके तहत 2129 करोड़ रुपए देने होंगे.

क्या होगा मेट्रो का मैप ?

  • प्लान के तहत सराय कालेखां से चलेगी ट्रेन
  • आरपी से कश्मीरी गेट तक होगा अंडर ग्रांड कॉरिडोर
  • बुरानी स्टेशन, मुकरबा चौक, कुंडली पर बनेगा स्टेशन
  • केएमपी रोड के पास राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के सामने बनेगा स्टेशन
  • मुरथल गन्नौर में पूर्व-पश्चिम दोनों तरफ होंगे स्टेशन
  • हसनपुर के पास बनेगा डिपो
  • समालखा में पावटी रोड पर, पानीपत में एनएफएल के पास हरिद्वार बाइपास पर होंगे स्टेशन
  • मिनी सचिवालय के सामने बनेगा स्टेशन
  • बरसत रोड से होते हुए भैंसवाल के पास बनेगा अंतिम डीपो

पानीपत में मेट्रो आने से सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो हर रोज बस से दिल्ली का सफर करते हैं. वो अब इस सफर को 45 मिनट में पूरा कर सकेंगे. साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट या फिर दूसरे किसी काम से दिल्ली जाने वाले लोगों को भी काफी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details