हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत किसान महापंचायत में बोले राकेश टिकैत, 'ट्रैक्टर रखो तैयार, कभी भी पड़ सकती है जरूरत' - राकेश टिकैत पानीपत किसान महापंचायत

हरियाणा के पानीपत जिले में रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा महापंचायत (Panipat Kisan Mahapanchayat) का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait), किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Charuni) समेत संयुक्त किसान मोर्चा के कई बड़े नेता शामिल हुए.

Panipat Kisan Mahapanchayat
Panipat Kisan Mahapanchayat

By

Published : Sep 26, 2021, 10:02 PM IST

पानीपत:संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रविवार को पानीपत में महापंचायत (Pniapat Kisan MahaPanchayat) का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait), किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Charuni) समेत संयुक्त किसान मोर्चा के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान मान सम्मान को प्राथमिकता देता है. हम धोखा नहीं देते और षडयंत्र नहीं रचते. धार्मिक झंडे का आंदोलन से कोई मतलब नहीं था. ये सभी सभी किसानों का आंदोलन है. आज किसान की फसल नहीं बिकती. हम सरकार को फिर बता रहे हैं ये आंदोलन 10 साल भी चलाना पड़ा तो चलेगा. किसान संघर्ष के लिए तैयार है. केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों को जितनी जल्दी वापस ले ले उतना सरकार को फायदा होगा नहीं तो संयुक्त किसान मोर्चा के लोग पूरे देश में जाएंगे आपके खिलाफ आंदोलन करेंगे. आपके जहां-जहां चुनाव होंगे वहां जाकर सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे.

पानीपत किसान महापंचायत में बोले राकेश टिकैत, 'ट्रैक्टर रखो तैयार, कभी भी पड़ सकती है जरूरत'

ये भी पढ़ें-भारत बंद को लेकर हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानिए किन रास्तों पर मिलेगा जाम

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में भी गन्ना किसानों का बकाया समय पर नहीं दिया गया. इसलिए जब तक कानून वापसी नहीं होती आंदोलन यूं ही चलता रहेगा. किसान भाई ट्रैक्टर तैयार रखो, कभी भी दिल्ली में जरूरत पड़ सकती है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आंदोलन में अभी तक 700 किसानों की मौत हुई है. इतिहास में दर्ज किया जाएगा कि जब 700 किसान मारे गए तो राजा कौन था. किसानों की हत्या के जिम्मेदार पीएम मोदी हैं. मोदी 700 किसानों का हत्यारा है.

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हमसे कोई भी बात करने नहीं आया सिर्फ मीडिया से बात करते हैं. उन्होंने भारत बंद को लेकर लोगों से अपील की है कि वह 3 बजे के बाद ही अपने घरों से बाहर निकले केवल आपातकालीन सेवा ही जारी रहेगी. किसान मोर्चा ने सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद का आह्वान किया है. सभी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहेंगे. भारत बंद के दौरान बस इमरजेंसी सेवाओं को छूट रहेगी.

पानीपत किसान महापंचायत में पहुंचे लोग

ये भी पढ़ें-27 सितंबर को रहेगा भारत बंद, जानिए क्या है फार्म लॉ, जिस पर सरकार और किसान आमने-सामने

वहीं किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता. हम किसी भी किसान को गिरफ्तार नहीं होने देंगे. हमने खुला ऐलान कर दिया है कोई भी किसान पुलिस व कोर्ट के बुलाने पर नहीं जाएगा. अगर पुलिस आपको आपके गांव में गिरफ्तार करने आती है तो आप पंचायत कर पुलिस को गिरफ्तार कर लीजिए. चढ़ूनी ने आगे कहा कि किसान अभी शांत हैं. अगर हमें क्रोध आ गया तो प्रधानमंत्री की कोठी के सामने बैठ जाएंगे. हमने वोट देकर सरकार बनाई. सरकार तो किसान ही बनाता है, लेकिन सरकार हमसे ही वोट लेकर हमें ही लठ मार रही है. उन्होंने कहा कि अगर आपको पुलिस गिरफ्तार करने आती है तो उसे वहीं बैठा लें. हमें अपनी अंगुली टेढ़ी भी करनी आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details