पानीपत: किसान मसीहा छोटू राम की जयंती पर किसान नेता राकेश टिकैत पानीपत पहुँचे. इसके बाद टिकैत मीडिया से भी रूबरू हुए. इस दौरान राकेश टिकैत ने चढूनी के चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि दो नावों पर सवार नहीं हुआ जा सकता है. चढूनी अब सयुक्त किसान मोर्चा में नही (Samyukt Kisan Morcha) है. वो राजनीतिज्ञ आदमी है.
बातचीत के दौरान टिकैत ने कहा कि गुरनाम सिंह चढ़ूनी अब संयुक्त मोर्चा का हिस्सा नहीं है. वे पॉलिटिकल आदमी है. इसके बाद जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या आप पंजाब चुनाव में उनका समर्थन कर रहे हैं तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया. उनका कहना है कि मै किसी का समर्थन नहीं कर रहा हूं. हां उनके यूनियन के लोग जो संयुक्त मोर्चे के लिए काम कर रहे हैं. वे संगठन में रहेंगे.
वहीं जब उनसे एमएसपी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसान एम एस पी की गारंटी लेकर रहेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को पता है किसान इलेक्शन हरवा सकते है ओर इस वक्त पांच राज्यो में चुनाव है. बीजेपी को इसलिए किसानों की बात माननी पड़ेगी. यही नहीं उन्होने यह भी कहा कि यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर किसानो से उन्होंने इशारा कर दिया है.