पानीपत:कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद अब केंद्र सरकार ने उनसे उनका सरकारी आवासा खाली करने के लिए भी कह दिया था. जिसके बाद राहुल गांधी ने अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया है. ऐसे में कांग्रेस नेता और पार्टी कार्यक्रता सरकार का लगातार विरोध कर रहे हैं. सोमवार को हरियाणा के जिला पानीपत में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने चरखे से सूत कातकर सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. संगठन के नेताओं का कहना था कि राहुल की आवाज दबाने के लिए सदस्यता रद्द की गई है और उनका सरकारी आवास भी छिना गया है.
पानीपत लघु सचिवालय के सामने फ्लाईओवर के नीचे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के सामने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने एक दिवसीय सत्याग्रह किया. संगठन का यह सत्याग्रह है, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द और सरकारी आवास वापस लेने के विरोध में किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे यशपाल अहलावत और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील पंवार ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता और आवाज को इसलिए छिना गया है ताकि राहुल गांधी संसद में देश की आवाज ना उठा पाएं.