पानीपत:अक्सर विवादों में रहने वाली राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर एक बार फिर विवादों में हैं. अबकी बार पानीपत पुलिस ने राधे मां और उनके समर्थकों पर एक पत्रकार के साथ मारपीट और जबरदस्ती गाड़ी में बिठाने का मामला दर्ज कर लिया है.
राधे मां और विवादः इस बार पानीपत में पत्रकार से हुई भिड़ंत, खूब हुआ हंगामा - राधे मां
पानीपत में कांवड़ियों के लिए लगे एक शिविर में देर रात बहुत हंगामा हुआ. इस हंगामे की असल वजह रही राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर. राधे मां पर आरोप लगा कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने एक पत्रकार के साथ मारपीट की और जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की.
दरअसल मामला ये है कि बीती रात पानीपत के एक कांवड़ शिविर में पहुंची राधे मां पत्रकार के सवाल पर उस वक्त भड़क गई जब पत्रकार ने पूछा कि आप जहां जाती हो कंट्रोवर्सी हो जाती है. इस मामले में पत्रकार का आरोप है की राधे मां और उसके समर्थकों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया.
बाद में पत्रकार को पुलिस सुरक्षा के बीच उसके घर पहुंचाया गया. वहीं इस मामले पर एसपी सुमित कुमार ने कहा की शिकायत के आधार पर राधे मां और उसके समर्थकों पर केस दर्ज कर लिया है.