पानीपत: वार्ड-2 की गलियों ने सरकार के विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी है. गलियों में भरे गंदे पानी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. लोग गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर हो गए हैं.
पानीपत: गलियो में भरा है गंदा पानी, बीमारी को दावत दे रही हैं नालियां, ऐसा है यहां का हाल - गंदगी से लोग बेहाल
पानीपत की गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है. लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं. गंदगी से बच्चे बीमार रहते हैं.
गलियों में भरा गंदा पानी
साथ ही ट्रांसफार्मर भी गलियों को नुक्कड़ों पर रखें हैं जो किसी भी समय बड़े हादसे को न्यौता दे सकते हैं. इससे परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यहां के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं. लोग अपने बच्चों को गलिओं में खेलने भी नहीं देते. लोगों कहना है कि घर में गंदी बदबू आती है. बच्चे बीमार हो रहे हैं. इसकी शिकायत लोग गई बार निगम पार्षद से भी कर चुके हैं. पार्षद की ओर से उन्हें हर बार आश्वासन ही मिला है.