पानीपत: रविवार के दिन हुए 4 साल की बच्ची के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने अपहरण के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को अपहरण के 4 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी के आधार पर भादड़ गांव के पास से पकड़ा है .
4 घंटे के अंदर सुलझी मासूम के अपहरण की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार - मामला सुलझा
पानीपत पुलिस ने बीते रविवार हुए अपहरण के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शख्स 4 साल की बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया. अपहरण की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
4 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
अपहरण का मामला जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया . पुलिस ने 10 अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की. अपहरण के 4 घंटे के अंदर ही पुलिस ने बच्ची को सकुशल आरोपी के पास से बरामद किया. जानकारी के मुतबाकि जिस वक्त आरोपी ने बच्ची का अपहरण किया उस वक्त बच्ची घर के बाहर खेल रही थी.
अपहरण का सीसीटीवी आया था सामने
4 साल की बच्ची के अपहरण का वीडियो सामने आया था. सीसीटीवी में आरोपी बच्ची के साथ नजर आ रहा था. वो काफी देर तक बच्ची के साथ बैठा रहा और फिर मौका देखकर बच्ची को लेकर फरार हो गया.