पानीपत: जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. गुरुवार को पानीपत के मित्तल मेगा मॉल में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.
बता दें कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेगा मॉल में मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा चलता है. जिसके आधार पर पुलिस ने एक को नकली ग्राहक बनाकर वहां पर भेजा और इसके बाद पुलिस ने सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया.
पानीपत में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया, देखें वीडियो पुलिस ने मौके पर स्पा सेंटर की संचालक, काम करने वाली लड़कियों और महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मौके से कई संदिग्ध चीजें भी बरामद की हैं. पुलिस को बार-बार सूचना मिल रही थी कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है जिस पर पुलिस ने रेड की. वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- 237 कानूनों से पंजाब का नाम हटाएगा हरियाणा, कमेटी का हुआ गठन