हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panipat Crime News: डकैती की योजना बनाते अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार - haryana news in hindi

पानीपत में डकैती की योजना बनाते हुए सीआईए-3 की टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार (interstate gang robbers arrested Panipat) कर लिया है.

interstate gang robbers arrested Panipat
interstate gang robbers arrested Panipat

By

Published : Feb 9, 2022, 5:26 PM IST

पानीपत: पानीपत में डकैती की योजना बनाते हुए सीआईए-3 की टीम ने बुधवार को अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. आरोपियों के कब्जे से सीआईए की टीम को एक अवैध देसी पिस्तौल, एक जिंदा रौंद, दो सरिये, एक टार्च, एक चोरी का ट्रैक्टर व एक बाइक बरामद हुई है. वहीं पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजीव, संदीप व प्रताप निवासी राजपुरा व रीगल निवासी काठा बड़ौत बागपत यूपी के रूप में हुई. हालांकि आरोपियों का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में कामयाब हो गया.

साआईए-3 प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजीव व रीगल का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है. आरोपी संजीव पर चोरी, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट की वारदातों के संबध में यूपी के बागपत थाना में 3 मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी संजीव कुछ समय पहले जेल से बेल पर बाहर आया था. वहीं आरोपी रीगल के खिलाफ ट्रैक्टर चोरी का एक मुकदमा यूपी के लोनी में व अवैध शराब तस्करी का एक मुकदमा यूपी के बागपत थाना में दर्ज है.

ये भी पढ़ें-रोहतक पुलिस की बड़ी कामयाबी, चरस और पिस्तौल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि सीआईए-3 पुलिस की टीम को चोटाला रोड पर स्टेडियम के पास दीवार की आड़ में एक सोनालिका ट्रैक्टर व एक बाइक पर अवैध हथियार सहित बैठे पांच अज्ञात युवकों द्वारा डकैती की योजना बनाने की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपियों का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में कामयाब रहा. सभी आरोपियों के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में डकैती की योजना सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने पानीपत में ट्रैक्टर व बाइक चोरी करने की तीन वारदातों के बारे में भी स्वीकार कर लिया.

गौरतलब है कि आरोपी हरियाणा व यूपी में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने में सक्रिय थे. पुलिस टीम ने गिरफ्तार चारों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी संदीप, प्रताप व रिगल को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया. वहीं आरोपी संजीव को गहनता से पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद में शराब सेल्समैन से लूट, घर लौटते वक्त बाइक सवार बदमाशों ने की मारपीट

आरोपियों से चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ: 29-30 जनवरी की रात डाहर टोल टैक्स के पास स्थित इंटर लॉक टाइल बनाने की फैक्टरी से ट्रैक्टर व ट्राली चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया. दूसरी वारदात आरोपियों ने 15-16 जनवरी की रात गांव महराणा से एक आयशर ट्रैक्टर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया. तीसरी वारदात आरापियों ने जनवरी 2020 में रात के समय शास्त्री कॉलोनी से रात के समय एक स्पलेंडर बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details