पानीपत:पानीपत के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र से किशोरी को बहला फुसला कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक किशोरी को शादी के लिए बहला फुसला कर ले जा रहा था. पुलिस ने देर रात पानीपत रेलवे स्टेशन से आरोपी को काबू कर लिया.
किशोरी से बहला फुसला किया दुष्कर्म, महिला आयोग की टीम पहुंची पानीपत - महिला आयोग की टीम
पुलिस ने देर रात रेलवे स्टेशन से एक किशोरी को बहला फुसला कर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक किशोरी को झांसा देकर ले जा रहा था. इस पर महिला आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है.
पकड़े गए आरोपी से वारदात में शामिल दूसरे आरोपियों के बारे में से गहनता से पूछताछ की जा रही है. किशोरी को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर अंबाला कैंट स्टेशन से बरामद किया है.
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से काउंसलिंग के पश्चात किशोरी को कोर्ट में पेश किया गया. किशोरी की उम्र 16 साल बताई जा रही है. 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कर पुलिस ने किशोरी को न्यायालय के आदेश पर परिजनों के हवाले कर दिया. मामले को लेकर हरियाणा महिला आयोग की सदस्य नम्रता गौड़ पानीपत पहुंची. उन्होंने पुलिस को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं.