पानीपत: प्रदेशभर में आज 134 A के तहत होने वाले एडमिशन के लिए रिजल्ट घोषित होना था, लेकिन पानीपत में परिणाम घोषित नहीं हुआ. जिस वजह से अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए सैकड़ों अभिभावक सचिवालय पहुंचे जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया. और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
134-A के रिजल्ट में देरी, फूटा अभिभावकों का गुस्सा - पानीपत
पानीपत सचिवालय के बाहर सैकड़ों अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. दरअसल 134-A के तहत होने वाले एडमिशन के लिए रिजल्ट घोषित न होने की वजह से अभिभावक आक्रोशित थे.
प्रशासन पर लगाए लपारवाही के आरोप
अभिभावकों ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में रिजल्ट आ चुके हैं, लेकिन पानीपत में हर बार की तरह देरी हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले ऑनलाइन आवेदन भरने में देरी की गई थी और अब परिणाम घोषित करने में लारवाही बरती जा रही है. अभिभावकों का नेतृत्व कर रहे जिला प्रधान सोकेंद्र बालियान ने कहा कि प्रशासन हर बार मनमानी करता है. जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है.
जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग
सचिवालय पहुंचे अभिभावकों ने ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अपनी बात बताई. इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने की मांग भी की.