पानीपत:हरियाणा के पानीपत में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. एक बार फिर पानीपत के लघु सचिवालय के सामने भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें 2 युवकों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. सभी घायलों को पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा:हादसे की सूचना मिलते ही फौरन पानीपत सिटी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में ही रखवा दिया गया है. बताया जा रहा है यह हादसा नींद की झपकी आने से हुआ है. मामले में जांच कर रहे पानीपत सिटी थाना के अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हिमाचल के रहने वाले पांच युवक करीब 11:30 बजे दिल्ली से हिमाचल वापस लौट रहे थे, जब वह पानीपत के लघु सचिवालय के सामने एलिवेटेड हाईवे पर पहुंचे तो कर का संतुलन बिगड़ गया. कार डिवाइडर से जा टकराई. उसके बाद बिजली के खंभे से टकराने के बाद कार पलट गई.
2 युवकों की मौत: हादसे के दौरान आसपास से गुजरते वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां रोककर सभी को बाहर निकाला और टोल प्लाजा की एंबुलेंस से सभी घायलों को पानीपत सिविल अस्पताल में भिजवाया. अस्पताल में इलाज के दौरान 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं तीन युवक का इलाज पानीपत के सामान्य अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पानीपत सिटी थाना पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.