पानीपत: तीन दिन पहले एक ज्वैलर्स के घर में हुई लाखों रुपयों की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि इस चोरी की वारदात का मास्टरमाइंड पीड़ित ज्वैलर्स का ड्राइवर ही है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की गई ज्वैलरी और नकदी बरामद कर ली है.
पुलिस ने किया ज्वैलर के घर हुई चोरी का खुलासा, ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड आपको बता दें कि किला थाना क्षेत्र में बादशाह ज्वैलर्स के घर पर रखे गहने और नकदी चोरी हो गई थी. परिवार शादी समारोह में फरीदाबाद गया हुआ था. पीछे से ज्वेलर्स का ड्राइवर, उसकी बहन, पत्नी, एक महिला और दो लोगों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने करीब 70 लाख रुपये की चोरी की थी.
ये भी पढ़ें:पानीपत: दीवार को लेकर पड़ोसियों ने कर दी बुजुर्ग की पिटाई
पुलिस ने बताया कि इस वारदात का मास्टरमाइंड ड्राइवर जेतेन्दर है. उसी ने ये सारी साजिश रची थी. वहीं पुलिस द्वारा इस चोरी के मामले को 1 सप्ताह से पहले ही सुलझा दिया गया है और आरोपियों को पकड़ कर जेल में डाल दिया गया.