पानीपत:पुलिस कप्तान से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. ईटीवी भारत ने पुलिस मनीषा चौधरी से जानने की कोशिश की कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद पुलिस ने सुरक्षा के किस प्रकार के इंतजाम किए हैं. इस मनीषा चौधरी ने कहा कि जिस तरह से लॉगडाउन में पुलिस का प्रयास रहा है कि वे अपनी ड्यूटी को अच्छे से निभाएं और वे लगातार अपनी ड्यूटी निभा भी रहे हैं.
लॉकडाउन का पालन ना करने पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि लोगों को समझाया जाएगा अगर लोग नहीं माने तो उनके खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा और उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे. सभी पुलिसकर्मी इस लॉकडाउन में देश के साथ हैं और अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं.
इसके साथ ही पानीपत पुलिस कप्तान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री ने आह्वान किया गया है कि 3 मई तक वे जन सुरक्षा के लिए और अपनी सुरक्षा के लिए घरों पर रहे और प्रशासन का सहयोग करें. अगर किसी कारणवश घर से बाहर निकलना है तो सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
इसके साथ ही पानीपत पुलिस कप्तान ने मनीषा चौधरी ने कहा कि सब्जी मंडियों और खाद्य बेचने वाले लोगों के लिए मार्केट कमेटी से संपर्क किया है. उनसे बातचीत करके स्थान चिन्हित किए हुए हैं. उन्हीं पर सामान मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने जो रेहड़ी लगाने वाले लोग हैं. उन से अपील की है कि वे गली-गली जाकर, घर-घर जाकर अपना सामान बेचें ताकि जो सोशल डिस्टेंस है और उनका पालन हो सके.