हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः पानीपत के प्रसिद्ध पाथरी मेले पर लगी रोक, मंदिर भी नहीं खुलेगा - पानीपत पाथरी मेला रोक

लॉकडाउन में धार्मिक स्थल खोले जाने के आदेश के बाद भी पानीपत का पाथरी माता का मंदिर बंद रहेगा. आषाढ़ माह के प्रत्येक बुधवार को लगने वाला मेला भी नहीं लगेगा.

Panipat Pathri temple will not open during lockdown
Panipat Pathri temple will not open during lockdown

By

Published : Jun 11, 2020, 9:18 PM IST

पानीपत: लॉकडाउन 5.0 में सरकार ने सभी धार्मिक स्थल को खोले जाने की अनुमति दी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने पानीपत के पाथरी गांव में स्थित ऐतिहासिक पाथरी माता मंदिर को बंद कर दिया है. इस रोक के बाद श्रदालुओ में नाराजगी है.

जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात किया है. बिना जानकारी के पहुंचने वाले लोगों को सुरक्षाकर्मी वापस भेज रहे हैं. बता दें कि इस मंदिर में लाखों की संख्या में श्रदालु मन्नत मांगने के लिए आते हैं. प्रशासन ने मंदिर में लगने वाले सभी मेलों पर भी रोक लगा दी है.

पानीपत के प्रसिद्ध पाथरी मेला पर लगी रोक, देखें वीडियो

आषाढ़ माह के प्रत्येक बुधवार को पाथरी माता मंदिर में लगने वाले मेले पर भी कोरोना संक्रमण का ग्रहण लग गया है. भारी भीड़ जुटने को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश धर्मेंद्र सिंह ने मेला आयोजन पर रोक लगा दी है. कमेटी से अपील की गई है कि आयोजन न होने दिया जाए. बता दें कि इस मेले में आसपास के गांवों से लेकर दिल्ली, जींद, सोनीपत, गोहाना और करनाल से लोग मेला देखने आते हैं.

ये भी जानें-गुरुवार दोपहर तक हरियाणा में मिले 158 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीज हुए 3492

गौरतलब है कि चैत्र माह (मार्च) में मेला लगने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचे थे, जिससे जाम लग गया था. उस घटना से सबक लेते हुए जिलाधीश ने सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत पाथरी माता मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि आमजन के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर ये आदेश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details