हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सास के प्यार में डूबा युवक, जताने के लिए फंदे पर लटका, पैर फिसला हो गई मौत - पानीपत क्राइम न्यूज

हरियाणा के जिला पानीपत (Panipat suicide) में एक युवक ने रिश्ते में सास लगने वाली प्रेमिका के लिए ऐसा कदम उठा लिया, कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. इस खबर के सामने आने बाद पुलिस भी हैरान है.

panipat-man-hanged-died-to-show-off-love
फांसी पर लटक बोला- देखो कितना करता हूं प्यार

By

Published : Aug 27, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 10:27 AM IST

पानीपत: जिला पानीपत में एक युवक की अजीबो-गरीब परिस्थितियों में मौत (Panipat suicide) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि करनाल के रहने वाले एक शख्स ने रिश्ते में लगने वाली अपनी सास से प्यार का इजहार करने के लिए ऐसा कदम उठाया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपनी प्रेमिका जो कि रिश्ते में उसकी सास लगती थी उससे मिलने पानीपत आया था. दोनों ने होटल में एक कमरा लिया और वहां ये घटना घट गई.

बताया जा रहा है कि ये घटना शुक्रवार शाम 4 बजे की है. दोनों ने पानीपत बस स्टैंड स्थित एक होटल में कमरा लिया. महिला के मुताबिक कमरे में दोनों में बातचीत हुई, उन्होंने अच्छा समय बिताया. इस दौरान युवक महिला को बताने लगा कि वो उसके लिए किसी भी हद से गुजर सकता है. वो कमरे में फंदा लगा कर लटक गया, इस दौरान शायद उसका संतुलन बिगड़ गया और असलीयत में फांसी पर झूल गया.

फांसी पर अपने प्रेमी को लटका देख महिला घबरा गई, उसने कोशिश की लेकिन व्यक्ति को उतार नहीं सकी. उसके चीख-पुकार पर वहां मौजूद कर्मचारी कमरे में पहुंचे, शख्स को तुरंत अन्य कर्मचारियों की मदद से उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

ये पढ़ें-हरियाणा: चरित्र पर शक के चलते शख्स ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या

इस घटना के बाद होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. मामले की सूचना मिलते पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये पढ़ें-ठेकेदार ने मजदूरी के पैसे मांगे तो चाकुओं से कर दिया हमला, 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated : Aug 28, 2021, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details