हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मानुषी छिल्लर के बाद रजनी दुनिया में करेगी हरियाणा का नाम रोशन! मिसेज वर्ल्ड के लिए हुआ सिलेक्शन - rajasthan news

रजनी का मिसेज वर्ल्ड के लिये हुआ सिलेक्शन और भी कई अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं रजनी

रजनी बेनीवाल (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 11, 2019, 1:23 PM IST

पानीपतः हरियाणा की छौरियां खेल में किसी भी छौरे से कम नहीं है ये बात तो पहले ही साबित हो चुकी है. लेकिन जहां ये छौरियां अखाड़े की मिट्टी से सोना निकालना जातनी हैं, वहीं ग्लैमर की दुनिया में भी नाम चमकाने से पीछे नहीं हैं.

रजनी बेनीवाल (फाइल फोटो)

2017 में मिस वर्ल्ड बनी मानुषी छिल्लर ने हरियाणा का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिखाया. वहीं अब पानीपत की रजनी भी खूबसूरती का किताब पाने की रेस में शामिल हो गई है. जी हां पानीपत की रजनी बेनीवाल का लंदन में होने वाली मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता में सिलेक्शन हो गया है.

ग्लैमर की दुनिया में रजनी की हिस्ट्री
पानीपत की रजनी बेनीवाल का हाल ही में लंदन में होने वाली मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता में चयन हुआ है. लेकिन इससे पहले भी रजनी अपनी खुबसूरती का लोहा कई अन्य पुरस्कार जीतकर मनवा चुकी हैं.

रजनी बेनीवाल (फाइल फोटो)

रजनी ने 2018 में प्रदेश लाडो का टाइटल जीता. फिर ग्रीस में हुई इंडिया वाइड में टॉप फाइनलिस्ट रही. यहीं नहीं फिर रजनी 2018 में मिसेज राजस्थान भी चुनी गईं.

रजनी बेनीवाल (फाइल फोटो)

बता दें रजनी की उम्र 33 साल है और वो तीन बच्चों की मां भी हैं. वहीं इस एक और कामयाबी से पूरे परिवार ही नहीं पूरे राजस्थान में खुशी की लहर है और सभी रजनी की जीत की दुआएं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details