हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व पार्षद के नहर में छलांग लगाने का मामला, चौकी इंचार्ज और SI सस्पेंड

पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के साथ नहर में छलांग लगाने वाले उनके साथी राजेश शर्मा की शव गांव बुड़शाम के पास नहर से बरामद हो चुका है. लेकिन हरीश शर्मा की तलाश अभी भी जारी है.

panipat former councilor harish sharma sucide case update
पूर्व पार्षद के साथी राजेश शर्मा का मिला शव, हरीश शर्मा की तलाश अभी भी जारी

By

Published : Nov 20, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 10:11 PM IST

पानीपत: पूर्व पार्षद हरीश शर्मा को बचाने के चक्कर में नहर में कूदे उनके साथी राजेश शर्मा का शव करीब 30 घंटे बाद मिल गया है. राजेश शर्मा का शव बुड़शाम गांव के पास नहर में मिला, लेकिन पूर्व पार्षद हरीश शर्मा की तलाश अभी भी जारी है. उनको ढ़ूढने के लिए पुलिस ने 32 गोताखोरों इस अभियान में लगाया है.

वहीं इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने एसआईटी को जांच करने के आदेश दिए हैं जिसके बाद शुक्रवार को एडीजीपी संदीप खिरवार के साथ एसपी राहुल शर्मा, एएसपी उदय सिंह और डीएसपी गोरख पाल घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे.

पूर्व पार्षद के साथी राजेश शर्मा का मिला शव, हरीश शर्मा की तलाश अभी भी जारी

पूर्व पार्षद को ढूंढ़ने के लिए सर्च अभियान जारी

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एसआईटी इचार्ज संदीप खिरवार ने कहा की हरीश शर्मा को ढूंढने के लिए सर्च अभियान जारी है और घटनास्थल पर कैसे हरीश शर्मा के डूबे होंगे इसको समझने का प्रयास एसआईटी द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि हमने मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया है ताकि इस मामले में बारिकी से जांच की जा सके. उन्होंने कहा कि हमें ये समझने में कामयाबी मिले की है घटना किस प्रकार से घटी है.

एडीजीपी संदीप खिरवार ने कहा कि हमने मौके पर डॉग स्क्वाड को भी बुलाया है ताकि हमें जरूरी जगहों की पहचान करने में मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि जांच अभी जारी है और हमारी पूरी कोशिश है कि हम जल्द से जल्द सच्चाई का पता लगा लें.

हरीश शर्मा की बेटी की शिकायत पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

वहीं पूर्व पार्षद हरीश शर्मा की बेटी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए तहसील कैंप चौकी इंचार्ज सहित एएसआई को सस्पेंड कर दिया है. एसपी ने चौकी इंचार्ज बलजीत सिंह और एएसआई महावीर पर ड्यटी में लापरवाही के चलते ये कार्रवाई की है. पूर्व पार्षद की बेटी अंजलि शर्मा ने इन पुलिसकर्मियों पर बेवजह तंग करने के आरोप लगाए थे. वहीं इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी से दो दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है.

ये भी पढ़िए:पानीपत: पूर्व पार्षद हरीश शर्मा आत्महत्या मामले में जांच कमेटी गठित

आपको बता दें कि पूर्व पार्षद की बेटी अंजलि शर्मा ने पुलिस के कई अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी है. उन्होंने पानीपत के दो यूट्यूब चैनल के खिलाफ भी शिकायत दी है जिसमें कहा गया है कि पुलिस को उनके पिता पर कार्रवाई करने के लिए उकसाया गया है. अंजली शर्मा ने कहा कि पिछली 18 तारिख को पूरी रात उनके घर के चारों तरफ सीआईए स्टाफ ने घेराबंदी की हुई थी, लेकिन पुलिस का कहना है कि वहां पर कोई पुलिस की घेराबंदी नहीं थी और पुलिस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 20, 2020, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details