पानीपत में केमिकल फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक में मिले तीन शव. पानीपत: हरियाणा के पानीपत की सनौली थाना क्षेत्र में स्थित एक इंटरनेशनल कंपनी के केमिकल फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक में तीन लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. तीनों शव को बड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने सेप्टिक टैंक से बाहर निकाल कर घटना की सूचना पुलिस की दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फरौन मौके पर पहुंच गई और ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया.
केमिकल फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक में मिले तीन लोगों के शव: जानकारी के मुताबिक पानीपत सोनाली थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर में स्थित इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में ब्लैंकेट बनाने का काम किया जाता है. रात करीब 10:00 बजे फैक्ट्री से गंदा पानी निकालने के लिए गांव जलालपुर के रहने वाले चाचा भतीजा कुर्बान और इस्लाम ट्रैक्टर लेकर गए थे. जब वह रात के 1:00 बजे तक टैंक लेकर नहीं आए तो परिजनों ने पता किया तो जानकारी मिली कि दोनों अभी फैक्ट्री से ट्रैक्टर लेकर बाहर नहीं निकले हैं. जब परिजनों ने वहां जाकर देखा तो पता चला कि दोनों ईटीपी प्लांट की सेप्टिक टैंक में हैं.साथ ही फैक्ट्री का एक कर्मचारी सुरेश भी इसी सेप्टिक टैंक में मृत पड़ा था.
केमिकल फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक में मिले तीन लोगों के शव ये भी पढ़ें:Haryana Panipat Fire Incident: पानीपत इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में लगी भीषण, करीब 1 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका
परिजनों का कंपनी प्रबंधन पर आरोप: जब कंपनी के सीसीटीवी चेक करने की कोशिश की गई तो पता लगा कि कंपनी के सभी सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए हैं. परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर आरोप लगाया है कि फैक्ट्री मालिक ने उनकी हत्या करके केमिकल के टैंक में डलवा दिया है. वहीं, फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी सुरेश ने इस वारदात को देख लिया तो उसे भी फैक्ट्री मालिक ने मारकर सेप्टिक टैंक में डलवा दिया गया है. परिजनों का मानना है इस्लाम के सर पर गहरी चोट के निशान है जिससे साफ होता है कि तीनों की हत्या की गई है.
गोरजा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड केमिकल फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक में तीन लोगों के शव मिले हैं. फिलहाल तीनों शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि तीनों मौत हादसे में हुई है या उनकी हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.- मयंक मिश्रा, एएसपी
ये भी पढ़ें:Road Accident In Nuh: केएमपी एक्सप्रेस वे पर 5 वाहन भिड़े, चार लोगों की मौत