हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Suicide In Panipat: पानीपत कोर्ट कॉम्पलेक्स में सफाई कर्मचारी ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - पानीपत ज्यूडिशियल कोर्ट कॉम्प्लेक्स

पानीपत ज्यूडिशियल कोर्ट कॉम्प्लेक्स में कार्यरत सफाई कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई. वहीं, खुदकुशी की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. (Suicide In Panipat)

weeper commits suicide in panipat court complex
पानीपत कोर्ट कॉम्पलेक्स में सफाई कर्मचारी ने की खुदकुशी.

By

Published : Jul 26, 2023, 12:51 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत ज्यूडिशियल कोर्ट कॉम्पलेक्स में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पता चला कि एक सफाई कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही वकील समेत कोर्ट में आए अन्य लोग इकट्ठे हो गए. कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत उसे सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में पहुंची सिटी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.

ये भी पढ़ें:Haryana Crime News: हरियाणा जेजेपी सचिव बलजीत टूर्ण के घर 25 लाख की लूट, बेटे को संदिग्ध परिस्थिति में लगी गोली

पुसिसे मिली जानकारी के अनुसार, युवक पानीपत ज्यूडिशियल कोर्ट कॉम्प्लेक्स में सरकारी सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत था. मृतक युवक की पहचान सोमनाथ (उम्र- 38 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के वक्त सोमनाथ के रिश्तेदार भी कोर्ट परिसर में ही तैनात थे. उन्होंने युवक को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और आखिरकार उसने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी करने से पहले युवक ने चप्पल और मोबाइल नीचे फेंक दिया था. फिलहाल सोमनाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. सफाई कर्मचारी ने खुदकुशी क्यों की अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

पानीपत कोर्ट कॉम्पलेक्स में एक सफाई कर्मचारी ने की खुदकुशी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कांग्रेस विधायक के घर पर ईडी की रेड, टीम ने खंगाले पेट्रोल पंप और प्रॉपर्टी डीलिंग के दस्तावेज

पानीपत कोर्ट कॉम्पलेक्स में सफाई कर्मचारी सोमनाथ ने खुदकुशी की है. अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि सोमनाथ ने यह कदम क्यों उठाया. सोमनाथ के शव को कब्जे में ले लिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है. परिजनों से भी पूछताछ जारी है. - जाकिर हुसैन, सिटी थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details