पानीपत:हरियाणा के पानीपत में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. पानीपत के समालखा खंड में एक महिला पर किन्नर से पति के अवैध संबंधों के चलते किन्नर की हत्या का आरोप लगा है. पानीपत के समालखा में एक महिला ने किन्नर को तब तक पीटा, जब तक वह अचेत नहीं हो गया. आनन-फानन में किन्नर को पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. आखिरकार इलाज के दौरान किन्नर की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर मदद के लिए चीख रहे अकेलेपन के शिकार बच्चे, दिखे ऐसी पोस्ट तो हो जाएं सावधान, पानीपत में एक महीने में 5 सुसाइड
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किन्नर की पहचान समालखा निवासी के रूप में हुई है. समालखा में रहने वाले के एक काला नाम के व्यक्ति के साथ किन्नर के पिछले लंबे समय से संबंध थे. दोनों के संबंधों के बारे में काला की पत्नी को पता लग गया था, जिसके बाद उसने दोनों को काफी बार समझाया भी था, लेकिन दोनों फिर भी मिलते रहे. पत्नी के दखल देने के बाद किन्नर और काला के बीच की मुलाकात पहले से और ज्यादा होने लगी थी. जिससे काले की पत्नी मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी.
ये भी पढ़ें:Panipat Crime News: USA में रह रहे युवक का बना दिया ड्राइविंग लाइसेंस, 5 कर्मचारियों पर FIR.... ऐसे करते थे हेराफेरी
कुछ दिन पहले काला की पत्नी ने अपने पति को किन्नर के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में रंगे हाथ पकड़ लिया था. जिसके बाद उसने पति के साथ तो गाली-गलौज की साथ ही किन्नर की जमकर पिटाई की, जिससे वह अचेत हो गया. शनिवार देर रात खानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान किन्नर की मौत हो गई. फिलहाल
पुलिस ने किन्नर के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में ही शव गृह में रखावा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर किन्नर की मौत कैसे हुई है. समालखा पुलिस ने काला की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. - हरनारायण, चौकी इंचार्ज समालखा