हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में बाप पर सवार हुई हैवानियत, पढ़ाई छोड़ने और घरेलू काम न करने पर बेटी का मर्डर - Panipat Daughter Murder

Panipat Crime News : पानीपत में एक बाप ने अपनी बेटी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मार डाला. बेटी को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक घरेलू काम न करने और पढ़ाई छोड़ने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया.

Panipat Crime News Father Murdered Daughter samalakha patti kalayana Village Crime Haryana News
पानीपत में बाप ने की बेटी की हत्या

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 27, 2023, 3:18 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 9:22 PM IST

पानीपत में बाप पर सवार हुई हैवानियत

पानीपत :हरियाणा के पानीपत में एक बाप पर हैवानियत सवार हो गई और उसने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जांच अधिकारी सतविंदर के मुताबिक झगड़े की वजह भावना का घरेलू काम न करना और पढ़ाई को छोड़ देना था.

बेटी पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां :जानकारी के मुताबिक पानीपत के समालखा के पट्टीकल्याणा गांव में एक पिता ने बड़ी ही बेरहमी से अपनी बेटी का मर्डर कर डाला. बताया जा रहा है कि आरोपी पिता ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिसमें बेटी की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. युवती को जब निजी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया तो डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

आरोपी पिता अनिल गुज्जर

मौके से हुआ फरार:आरोपी पिता अनिल गुज्जर ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब मृतक भावना और उसके दादा घर पर थे. पिता ने घर में घुसते ही एक के बाद एक बेटी को ताबड़तोड़ 5 गोलियां मार दी. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया. इस बीच दादा ने भी बेटे को बचाने के लिए एक और नई कहानी बना दी. बताया जा रहा है कि गोली की आवाज सुनकर आए ग्रामीणों को दादा ने बताया की सीढ़ियों से गिरने के चलते भावना की मौत हुई है. आरोपी पिता अनिल गुज्जर प्रॉपर्टी डीलर के साथ एक किसान भी है.

घरेलू काम और पढ़ाई न करने को लेकर हुआ झगड़ा :पट्टी कल्याण गांव के रहने वाले सूरजभान ने बताया कि अनिल कई दिनों से परेशान भी चल रहा था. घर पहुंचते ही उसका बेटी भावना के साथ झगड़ा हो गया. वहीं जांच अधिकारी सतविंदर ने बताया कि झगड़े की वजह भावना का घरेलू काम न करना और पढ़ाई को छोड़ देना था. अनिल ने भावना पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चला दी. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें :जींद में बेटे की लव मैरिज से नाखुश पिता ने बहू और 2 महीने की बच्ची पर दराट से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :सोनीपत में हत्यारे पिता को जुर्माने के साथ उम्रकैद की सज़ा, मुर्गियों को दाना नहीं डालने पर बेरहमी से की 8 साल की मासूम की हत्या

ये भी पढ़ें :हरियाणा में पिता ने 4 बच्चों को दिया जहर, 2 बेटियों की मौत, एक बेटा और एक बेटी की हालत गंभीर

Last Updated : Dec 27, 2023, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details