पानीपत :हरियाणा के पानीपत में एक बाप पर हैवानियत सवार हो गई और उसने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जांच अधिकारी सतविंदर के मुताबिक झगड़े की वजह भावना का घरेलू काम न करना और पढ़ाई को छोड़ देना था.
बेटी पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां :जानकारी के मुताबिक पानीपत के समालखा के पट्टीकल्याणा गांव में एक पिता ने बड़ी ही बेरहमी से अपनी बेटी का मर्डर कर डाला. बताया जा रहा है कि आरोपी पिता ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिसमें बेटी की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. युवती को जब निजी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया तो डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.
मौके से हुआ फरार:आरोपी पिता अनिल गुज्जर ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब मृतक भावना और उसके दादा घर पर थे. पिता ने घर में घुसते ही एक के बाद एक बेटी को ताबड़तोड़ 5 गोलियां मार दी. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया. इस बीच दादा ने भी बेटे को बचाने के लिए एक और नई कहानी बना दी. बताया जा रहा है कि गोली की आवाज सुनकर आए ग्रामीणों को दादा ने बताया की सीढ़ियों से गिरने के चलते भावना की मौत हुई है. आरोपी पिता अनिल गुज्जर प्रॉपर्टी डीलर के साथ एक किसान भी है.