हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत सीएनजी कार हादसा: डीएनए जांच रिपोर्ट से होगा फैसला, अब कौन सा परिवार किस शव का करेगा संस्कार - पानीपत सीएनजी कार हादसा

हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार को एक कार में आग लग जाने से तीन युवकों की जिंदा जलने से मौत हो (panipat car fire) गई थी. हादसे को जिसने भी देखा उसकी रूह कांप उठी. शव इतनी बुरी तरह जले थे कि उन्हें पहचानना तक संभव नहीं हुआ.

people burnt alive in car in panipat
जब तक आग पर काबू पाया गया तो उसके अंदर शव के नाम पर महज कंकाल ही बचे थे.

By

Published : Apr 16, 2022, 11:24 AM IST

Updated : Apr 16, 2022, 12:00 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार दोपहर आई-20 कार में आग (Panipat CNG Car Accident) लगने से हुए हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में तीन युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई. हादसे के बाद इन तीनों शवों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है कि कौन सा शव किसका है. हालांकि हादसे का शिकार हुए तीनों मृतकों की देर शाम शिनाख्त हो गई है. लेकिन शवों की पहचान के लिए पूरा मामला डीएनए रिपोर्ट पर आकर टिक गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक आज तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम के दौरान शवों से लिए गए विसरा और डीएनए सैंपल जांच के लिए मधुबन लैब भेजे जाएंगे. सैंपल की जांच रिपोर्ट आने में 4 से 6 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि जब पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके वारिसों को सौंपेगी तो बिना पहचान किस शव का संस्कार किस परिवार द्वारा किया जाएगा. यह प्रश्न तीनों पीड़ित परिवारों के सामने खड़ा होगा.


ऐसा नहीं है कि इस तरह का हादसा पहली बार सामने आया है. इससे पहले भी ऐसे हादसे सामने आ चुके हैं. उस हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी. शव के नाम पर केवल हड्डियां ही बची थी. ऐसे में पीड़ित परिवारों ने हड्डियां ही आपस में बांटकर अंतिम संस्कार की रस्म पूरी कर ली थी. माना जा रहा है कि दुविधा की इस घड़ी में सभी परिवारों की आपसी सहमति से शायद ऐसा विचार बने कि तीनों ही शवों का एक चिता में अंतिम संस्कार करके संबंधित परिवार बारी-बारी से हाथ लगा लें. ताकि किसी के मन में ये अफसोस न रहे कि वह अपने हाथों से परिवार के मृतक का अंतिम संस्कार नहीं कर सके.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीते शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे आई-20 में सवार तीन युवक रोहतक नेशनल हाईवे पर सड़क की दूसरी तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक कंटेनर के साइड में लगी स्टेपनी से तीनों युवकों की कार ओवरटेक करते समय टकरा गई. हादसे में सीएनजी कार नंबर HR-10AC-5675 में भयंकर आग लग गई. इससे पहले की वे तीनों खुद को बचा पाते आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया. जिसके चलते उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जल गए. करीब 45 मिनट तक कार धूं-धूं कर जलती रही. हालांकि आस-पास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के काफी प्रयास किए लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तो उसके अंदर शव के नाम पर महज कंकाल ही बचे थे.

ये भी पढ़ें-पानीपत सड़क हादसा: आखिरी वक्त तक जिंदगी की जंग लड़ते रहे कार सवार, शव के हाथ में मिला मोबाइल

ये भी पढ़ें-हरियाणा में भयानक हादसा, ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, तीन लोग जिंदा जले

Last Updated : Apr 16, 2022, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details