हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में उतरे मजदूर और कर्मचारी संघ, मोदी सरकार फूंका पुतला - पानीपत मजदूर संगठन किसान समर्थन

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली कूच कर रहे किसानों के समर्थन में अब हरियाणा के कर्मचारियों एवं मजदूरों ने भी मोर्चा खोल दिया है. रविवार को पानीपत कर्मचारी संघ और सीटू किसान आंदोलन के समर्थन में उतर चुके हैं.

किसानों के समर्थन में उतरे मजदूर और कर्मचारी संघ, मोदी सरकार फूंका पुतला
किसानों के समर्थन में उतरे मजदूर और कर्मचारी संघ, मोदी सरकार फूंका पुतला

By

Published : Nov 29, 2020, 6:08 PM IST

पानीपतःहरियाणा और पंजाब के किसान सरकार से नए कृषि कानूनों को लेकर काफी नाराज है. इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन किसानों के इस आंदोलन अब अन्य संगठनों का भी समर्थन मिल चुका है. पानीपत में मजदूर और कर्मचारी संगठनों ने किसानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मोदी सरकार का पुतला फूंका.

किसानों से समर्थन में कर्मचारी

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली कूच कर रहे किसानों के समर्थन में अब हरियाणा के कर्मचारियों एवं मजदूरों ने भी मोर्चा खोल दिया है. रविवार को पानीपत कर्मचारी संघ और सीटू किसान आंदोलन के समर्थन में उतर चुके हैं. प्रदर्शनकारियों ने शहर के लाल बत्ती चौक पर प्रदर्शन कर सरकार से किसानों की मांगे मानने की चेतावनी दी.

कब तक जारी रहेगा प्रदर्शन?

मजदूर और कर्मचारी संघ का कहना है कि जब तक सरकार किसानों से बातचीत कर तीन अध्यादेश को वापस नहीं लेती तब तक वो भी किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करते रहेंगे. सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए विभिन्न संघों के लोगों ने सरकार के प्रति जमकर नारेबाजी की और रोष वयक्त करते हुए केंद्र की मोदी सरकार का पुतला फूंका.

ये भी पढ़ेंःकिसान आंदोलन का स्पलाई चेन पर बुरा असर, हरियाणा की मंडियों में बढ़े फल-सब्जियों के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details