हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नीरज चोपड़ा के चाचा बोले- घर लौटने पर वैसा ही स्वागत करेंगे, जैसा ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर किया था - खंडरा गांव पानीपत

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल (neeraj chopra silver medal world athletics championship) जीतने के बाद उनके गांव में खुशी का माहौल है. इस मौके पर ईटीवी भारत के साथ नीरज चोपड़ा के चाचा सुरेंद्र ने खास बातचीत की.

neeraj chopra uncle reaction
neeraj chopra uncle reaction

By

Published : Jul 24, 2022, 4:14 PM IST

पानीपत: अमेरिका के यूजीन में खेली गई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा (neeraj chopra world championship) ने इतिहास रचा है. भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (world athletics championship) के इतिहास में नीरज चोपड़ा ने भारत को दूसरा मेडल दिलवाया है. नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर जेवलिन थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता.

वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने (90.46 मीटर) के बेस्ट प्रयास के साथ गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले 2003 में लॉन्ग जंप में अंजू बॉबी जॉर्ज (Anju Bobby George) ने विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद उनके गांव खंडरा (khandara village panipat) में खुशी का माहौल है. महिलाओं ने गीत गाकर और डांस कर अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं गांव के लोगों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मूंह मीठा करवाया.

नीरज चोपड़ा के चाचा बोले- घर लौटने पर वैसा ही स्वागत करेंगे, जैसा ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर किया था

खंडरा गांव पानीपत में सुबह मैच शुरू होते ही गांव का हर आदमी एलईडी पर मैच देखता हुए दिखाई दिया. नीरज के सिल्वर मेडल (neeraj chopra silver medal world athletics championship) जीतते ही गांव में जश्न का माहौल बन गया. नीरज के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया. महिलाओं ने हरियाणवी गीतों पर नृत्य कर खुशी मनाई. नीरज के चाचा सुरेंद्र ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में बताया कि उन्हें पहले से ही नीरज के मेडल जीतने की उम्मीद थी.

नीरज के चाचा सुरेंद्र ने बताया कि शनिवार की रात करीब आठ बजे नीरज का फोन भी आया था और नीरज ने फोन पर यही बात की थी कि वो इस बार भी जरूर मेडल जीतेगा. नीरज के चाचा ने बताया कि हर टूर्नामेंट, हर प्रतियोगिता से पहले वो एक बार घर जरूर बात करते हैं कि घर वालों को उससे क्या उम्मीद है. सुरेंद्र ने बताया कि नीरज का अभी घर आने का कोई भी प्लान नहीं है. नीरज कॉमनवेल्थ और डायमंड टूर्नामेंट खेलने के बाद ही घर पर वापस आएंगे और घर पर आने के बाद फिर वैसा ही स्वागत किया जाएगा. जैसा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details