पानीपत: ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने हरियाणवी बोली को प्रमोट करने के लिए अप स्टेज ऐप में शेयर किया है. हरियाणवी और राजस्थानी बोली में एपिसोड या सीरीज दिखाने वाली अप स्टेज ऐप वाली बात उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर बताई. नीरज चोपड़ा कहा कि उन्होंने इस ऐप में धन नहीं बल्कि, मन लगाया है. नीरज चोपड़ा ने कहा कि आजकल हमारा युद्ध कहीं ना कहीं अपनी हरियाणवी बोली से दूर होता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हरियाणवी बोली को प्रमोट करने के लिए स्टेज अप एक बड़ा अच्छा माध्यम है. पत्रकारों ने जब सवाल पूछा कि अब क्या नीरज चोपड़ा खेलों के साथ-साथ किसी वेब सीरीज में या किसी हरियाणवी नाटक में दिखाई देंगे. तो जवाब में नीरज चोपड़ा ने कहा कि उनका फोकस सिर्फ आने वाले पेरिस ओलंपिक पर ही है. वो इस समय पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारी कर रहे हैं.
नीरज ने कहा कि इस ऐप में शेयर करने का उनका सिर्फ एक ही मकसद है कि वो सिर्फ हरियाणवी बोली को प्रमोट कर सकें. ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने कहा कि हमें अपनी बोली में अपनापन नजर आता है. हमें किसी प्रकार की शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरी इंग्लिश कमजोर है और जब भी किसी इंटरव्यू में मैं बात करता हूं तो हरियाणवी बोली कहीं ना कहीं उनके मुंह से निकल ही आती है.
उन्होंने प्रसिद्ध खिलाड़ी मैसी का उदाहरण देते हुए कहा कि मेसी विश्व का एक बड़ा खिलाड़ी है, लेकिन वो आज भी अपनी बोली में ही बात करता है. इसलिए व्यक्ति को कभी अपनी बोली और कल्चर को नहीं छोड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि सामने वाले को आपकी बात समझ आ रही है ये विषय नहीं है, बल्कि मैं अपनी बोली को कितने कॉन्फिडेंस के साथ बोलता हूं ये जरूरी है.