पानीपत :हरियाणा के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक मंदिर है पानीपत का देवी मंदिर. इस मंदिर को पानीपत में युद्ध के दौरान मराठों ने बनवाया था. हरियाणा के ऐतिहासिक धरोहर में से ऐतिहासिक देवी मंदिर भी एक धरोहर है। इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु मन्नत मांगने के लिए आते हैं और कहा जाता है कि भक्तों की यहां हर मुराद पूरी हो जाती है.
मंदिर का इतिहास : पानीपत के ऐतिहासिक प्राचीन मराठा देवी मंदिर का इतिहास बहुत ही पुराना है. कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 18वीं सदी में मराठा सरदार सदाशिव भाऊ ने करवाया था. कहते हैं कि मराठों में देवी मां के लिए अटूट श्रद्धा थी. मराठों ने ही मंदिर के बाहर बने तालाब का निर्माण भी करवाया था. इतिहासकार रमेश पुहाल की माने तो मंदिर पहले से ही कि बना हुआ था, पर मंदिर इतना विशाल नहीं था जितना आज के युग में है.
ये भी पढ़ें :Panipat Samosa: पानीपत का समोसे वाला सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, यूनिक नाम ने दिलाई पहचान
पानीपत आई थी मराठों की फौज : 1761 में मुगलों और मराठों की लड़ाई में सदाशिव भाऊ अपनी फौज के साथ दिल्ली फतह करने के बाद कुरुक्षेत्र की ओर जा रहे थे. तभी सदाशिव भाऊ की फौज को पता चला कि अहमद शाह अब्दाली ने फिर से आक्रमण कर दिया है और वो सोनीपत के गन्नौर के पास आ पहुंचा है तो वहां से मराठों की फौज वापस पानीपत आ गई. एक सुरक्षित जगह ढूंढते हुए फौज पानीपत के उस जगह पहुंची जहां आज ये देवी मंदिर है.