पानीपतः पशुपालन के क्षेत्र में सराहनीय काम करने के लिए राष्ट्रपति डॉ रामनाथ कोविंद ने पानीपत के पशुपालक व किसान को पद्मश्री अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. नरेंद्र सिंह की इस उपलब्धि पर उनके गांव डिडवाड़ी में जश्न का माहौल है. ग्रामीणों ने गांव पहुंचने पर खुली जीप में बैठकर ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया.
गांव को समर्पित किया पद्मश्री अवॉर्ड
पद्मश्री लेकर लौटे पशुपालक नरेंद्र सिंह ने अपना पद्मश्री आवार्ड ग्रामीणों को समर्पित किया. नरेंद्र सिंह ने कहा कि ये सब मेरे परिवार व साथियों के सहयोग से संभव हो पाया है. बता दें कि नरेंद्र के पास हरियाणा की शान शहंशाह नाम का एक भैंसा भी है जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपये है.