पानीपत: पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र पानीपत में 11 जून की रात जाटल रोड पर युवक अतीक अहमद की हत्या कर दी गई थी. मृतक की आरोपियों के साथ बाइक की टक्कर को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद आरोपियों ने चाकू घोंपकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने अब इसी मामले के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक चाकू, एक बाइक और एक डंडा बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी की हत्या कर किया अंतिम संस्कार, पुलिस ने ऐसे खोला राज
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. थाना पुराना औद्ययोगिक पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर तीनों आरोपी शमशाद उर्फ लक्की, अजय और सुरेंद्रपाल निवासी, गांधी कॉलोनी को विराट नगर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. तीनों आरोपियों को पुलिस टीम ने कोर्ट में पेश करके दो दिन की रिमांड हासिल किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बाइकों की टक्कर के बाद हुई कहासूनी में अतीक की चाकू घोंपकर हत्या करने की वारदात स्वीकार की है.
दरअसल थाना पुराना औद्योगिक में मूलरूप से लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद आमिर पुत्र इशहाक ने शिकायत देकर बताया था कि 11 जून को उसके बहन की शादी थी. वो फिलहाल पानीपत में रहते हैं. शादी में उनकी बुआ का लड़का अतीक अहमद पुत्र नजीर भी यूपी से आया हुआ था. रात करीब 8:30 बजे वो और अतीक बाइक पर सवार होकर खाना लेने के लिए बतरा कॉलोनी में जा रहे थे. बाइक को वो चला रहा था और अतीक पीछे बैठा था. जब वो जाटल रोड पर अनिल इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो सामने से गलत दिशा में बगैर नंबर प्लेट लगी एक स्पलेंडर बाइक पर तीन युवक सवार होकर आ रहे थे.