हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीपिका के JNU जाने पर बोले सांसद संजय भाटिया, उन्हें मुद्दे की नहीं है पूरी जानकारी - sanjay bhatia panipat

बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पदुकोण के जेएनयू जाने पर बयान दिया है. उनके अनुसार दीपिका पादुकोण को फिलहाल इस मुद्दे की जानकारी नहीं है.

MP Sanjay Bhatia spoke on Deepika's visit to JNU
MP Sanjay Bhatia spoke on Deepika's visit to JNU

By

Published : Jan 11, 2020, 8:03 PM IST

पानीपत:बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने बयान दिया कि विपक्ष की तरह उन्हें भी अभी सही जानकारी नहीं है, जिस दिन उन्हें जानकारी हो जाएगी वो भी नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगी. उन्होंने कहा कि आज भी कुछ ज्यादा उम्र के लोग अपने आप को विद्यार्थी बताकर फ्री में खाना जेएनयू में चाट रहे हैं.

ऐसे लोगों को देश की कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को सही जानकारी देकर भ्रम से दूर करेगी. संजय भाटिया ने कहा कि मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है, उन्हें भी लोगों को सही जानकारी उपलब्ध करवानी चाहिए, क्योंकि जनता मीडिया व कानून पर पूरा भरोसा करती है.

दीपिका के JNU जाने पर क्या बोले सांसद संजय भाटिया, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- राज्य पार्टी के तौर पर भारतीय चुनाव आयोग ने जेजेपी को किया सूचीबद्ध

15 जनवरी को 6 जिलों में होगी बीजेपा का जनजागरण अभियान
सीएए के मुद्दे पर पानीपत में भाजपा का जन जागरण अभियान जोरों पर है. 15 जनवरी को भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और वरिष्ठ भाजपा नेताओं की छह जिलों में होने वाली जन जागरण अभियान को लेकर तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी गई हैं.

'विपक्ष बौखलाया हुआ है'
इसको लेकर पानीपत में सभी बीजेपी नेता जुटे हुए हैं. शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान संजय भाटिया ने कहा कि प्रदेश के विपक्षी दल ने माहौल खराब किया है और इस प्रकार की बौखलाहट कर अशांति फैलाने का कार्य कर रहे हैं. उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्हें संविधान में हुए बदलाव की जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details