पानीपत:शहरी विधायक प्रमोद विज ने अपनी पोती और नगर निगम मेयर अवनीत कौर का जन्मदिन श्रमिक परिवार के बच्चों के साथ मनाया. इस दौरान श्रमिक परिवार के बच्चों ने मेयर अवनीत कौर के साथ केक काटा. इस दौरान विधायक ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों के साथ अपनी पोती का जन्मदिन मनाकर उन्हें बहुत अच्छा लगा.
इस अवसर पर पुनर्वास केंद्र के बच्चों से केक कटवाया गया और उन्हें मिठाई व अन्य उपहार वितरित किए गए.
इस संबंध में शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि अपनी पोती के जन्मदिन को लेकर वे बहुत उत्साहित है. इसलिए इस खुशी के मौके पर उन्होंने श्रमिक परिवार के बच्चों के साथ अवनीत कौर का जन्मदिन मनाने का फैसला किया.
विधायक प्रमोद विज ने श्रमिक पुनर्वास केंद्र में मनाया अपनी पोती का जन्मदिन विधायक प्रमोद विज ने कहा कि श्रमिक पुनर्वास केंद्र में आकर उन्हें बहुत खुशी मिलती है क्योंकि इन बच्चों के साथ बिताया हुए एक एक पल हमें मानवीय संवेदनाओं का सबक सिखाता है. साथ ही विधायक ने कहा कि बच्चों को कोरना के बारे में जागरूक किया गया और मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई.
ये भी पढ़िए:CORONA से डरने की नहीं जागरुक होने की जरुरत-दुष्यंत चौटाला