हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: बिना कंट्रोल रूम के CCTV कैमरे लाचार, कैसे लगेगी क्राइम पर लगाम? - Missing cctv camera in panipat

पानीपत में अपराध करने वाले और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कंट्रोल करने के लिए प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. कंट्रोल रूम बनाया गया जिसका अब पता ही नहीं है.

cctv camera control room in panipat
cctv camera control room in panipat

By

Published : Feb 1, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Feb 1, 2020, 11:23 AM IST

पानीपत:औद्योगिक एवं ऐतिहासिक नगरी पानीपत में हर दिन हजारों लोग बाहर से करोड़ों का व्यापार करने के लिए आते हैं. आए दिन शहर में ये सूचना मिलती है कि बाजार में व्यापारी के साथ लूट हुई.

लगातार बढ़ रही इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लागने के लिए प्रशासन ने 10 महीने पहले ही जिला प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से लाखों रुपये खर्च करके सीसीटीवी कैमरे लगाए.

ना कंट्रोल रूम के CCTV कैमरे

शहरभर में जीटी रोड पर 60-70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, लेकिन ये कैमरे समय के साथ खराब होने लगे हैं. न तो अभी तक कोई अपराधी इमनें कैद हुआ न ही कोई यातायात के नियम तोड़ने वाला. सिर्फ देखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. कंट्रोल रूम का कोई अता-पता नहीं है.

ये भी पढे़ं:- लाडवा का पवित्र मंजी साहिब गुरुद्वारा: यहां मौजूद चारपाई जिस पर श्री गुरु तेग बहादुर ने किया था आराम

वहीं बात अगर बाजारों की करें तो बाजार में दुकानदारों ने अपने पैसे से सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. ताकि कोई भी अप्रिय घटना हो तो उसका सबूत दे सकें. लेकिन आए दिन होने वाली घटनाओं से व्यापारी, दुकानदार और राहगीर भी अपराधियों से नहीं बच पा रहे हैं.

गायब कंट्रोल रूम

ऐसे में बड़ा सवाल पुलिस प्रशासन पर खड़ा होता है कि करोड़ों का टैक्स देने वाले शहर को आखिर इन अपराधों से कब छुटकारा मिलेगा. पानीपत के रेड लाइट चौक पर लाखों रुपये की मदद से सहायता केंद्र बनाया गया था. लेकिन समय के साथ कंट्रोल रूम गायब हो गया और कोई शिकायत सुनने वाला नहीं है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details