हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यालय में बनाए जा रहे मास्क - panipat news

पानीपत बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यालय में मास्क बनाने का काम जारी है. लायंस क्लब की महिलाएं समय निकालकर मास्क बनाने के लिए श्रम दान कर रही हैं.

पानीपत: बीजेपी महिला मोर्चा के का्र्यालय में बनाए जा रहे मास्क
पानीपत: बीजेपी महिला मोर्चा के का्र्यालय में बनाए जा रहे मास्क

By

Published : May 2, 2020, 10:17 AM IST

Updated : May 17, 2020, 1:00 PM IST

पानीपत: भाजपा महिला मोर्चा कार्यालय में मास्क सेवा के अन्तर्गत लायंस क्लब ग्रेटर द्वारा महिलाओं द्वारा समय निकाल कर मास्क बनाने में श्रमदान दिया जा रहा है.

क्लब की प्रधान उर्वशी गुप्ता ने महिला मोर्चा के कार्यालय में बनी इस कार्यशाला को और महिलाओं के काम को बहुत सराहा. साथ ही माही फाउंडेशन की प्रधान ने 1000 मीटर ईलास्टिक मास्क बनाने के लिए दिया.

उर्वशी ने कहा कि वो भी अपनी तरफ से अपने क्लब की हर सदस्य से ये आह्वान करेंगी की हर महिला इस राष्ट्रीय आपदा में कोरोना योद्धा की तरह काम करेंगी और मास्क बनाएंगी.

बेला भाटिया नें भी 50 मीटर कपड़ा मास्क बनाने के लिए दिया. सब महिलाओं ने मिल कर अभी तक 600-650 मास्क तैयार किए हैं. महिला मोर्चा की प्रधान डॉक्टर अर्चना गुप्ता ने उर्वशी और पलक का इस सराहनीय काम मे सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया और इस काम को घर-घर तक पहुंचाने को प्रार्थना की.

Last Updated : May 17, 2020, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details