हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - पानीपत दहेज हत्या

हरियाणा के पानीपत जिले में एक और विवाहिता दहेज की बलि चढ़ (panipat women dowry murder) गई. यहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

panipat women dowry murder
panipat women dowry murder

By

Published : Oct 6, 2021, 4:52 PM IST

पानीपत:हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध बढ़ते (haryana women dowry murder) जा रहे हैं. इनमें भी दहेज के लिए हत्या, प्रताड़ना जैसे मामले तो हर रोज सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला बुधवार को पानीपत के गांव नगलाआर से सामने आया है जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला फांसी पर लटकी हुई मिली है. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पानीपत के सिविल अस्पताल में महिला के परिजनों व ससुराल पक्ष में जमकर हंगामा भी हुआ.

बता दें कि, पानीपत के गांव नगलाआर में 26 वर्षीय मीना की शादी दीपक के साथ करीब 3 साल पहले हुई थी. मीना घरौंडा की रहने वाली थी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दीपक व उसके परिजन उससे दहेज की मांग करते थे. वहीं उसे बात-बात पर प्रताड़ित भी करते थे. बीते दिन उन्होंने मीना की हत्या कर दी और परिजनों को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे. वहीं सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें-विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, ससुर पर लगे आरोप

परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया गया है. वहीं बुधवार को अस्पताल में ससुराल पक्ष महिला के परिजनों का आपस में झगड़ा भी हुआ. सिविल अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details