पानीपत:हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध बढ़ते (haryana women dowry murder) जा रहे हैं. इनमें भी दहेज के लिए हत्या, प्रताड़ना जैसे मामले तो हर रोज सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला बुधवार को पानीपत के गांव नगलाआर से सामने आया है जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला फांसी पर लटकी हुई मिली है. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पानीपत के सिविल अस्पताल में महिला के परिजनों व ससुराल पक्ष में जमकर हंगामा भी हुआ.
बता दें कि, पानीपत के गांव नगलाआर में 26 वर्षीय मीना की शादी दीपक के साथ करीब 3 साल पहले हुई थी. मीना घरौंडा की रहने वाली थी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दीपक व उसके परिजन उससे दहेज की मांग करते थे. वहीं उसे बात-बात पर प्रताड़ित भी करते थे. बीते दिन उन्होंने मीना की हत्या कर दी और परिजनों को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे. वहीं सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे.