हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पति सहित 4 गिरफ्तार - दहेज हत्या

पानीपत की रहने वाली एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका हुआ मिला. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

By

Published : Jul 25, 2019, 8:02 AM IST

पानीपत: पानीपत की रहने वाली विवाहिता कृति का शव फंदे से लटका मिला. करीब 6 महीने पहले एक कपड़ा व्यापारी राहुल के साथ कृति की शादी हुई थी. कृति के मां-बाप ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

कृति के मां-बाप का कहना है कि कृति के ससुराल वाले अक्सर उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे. कृति के पिता के मुताबिक कृति के पति और ससुर ने उसके साथ मारपीट की थी और उसके शव को कहीं और ले जाकर उसका अंतिम संस्कार करना चाहते थे.

मृतका के मां-बाप का कहना है कि शादी के बाद से ही कृति के ससुराल वाले उसके ऊपर रूपये लाने का दबाव बना रहे थे. इसी चलते उसके ससुराल वालों ने कृति को मार कर फंदे पर लटका दिया.

जांच अधिकारी अतर सिंह के मुताबिक शिकायत पर कृति के ससुराल पक्ष के चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details