पानीपत: सच्चे आदमी की कोई कीमत नहीं...ये शब्द लिखे हैं पानीपत में न्यू दलबीर नगर के निवासी जितेंद्र ने. 35 साल के व्यक्ति ने फाइनेंसर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले जितेंद्र ने सुसाइड नोट में फाइनेंसरों के दबाव का जिक्र किया है. सुसाइड नोट जितेंद्र ने लिखा है कि सच्चे आदमी की कोई कीमत नहीं होती यहां. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया है.
पानीपत के न्यू दलवीर नगर में फाइनेंस के टॉर्चर से परेशान होकर 35 साल के जितेंद्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक जितेंद्र की बहन और भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि जितेंद्र की आईडी पर उसके एक दोस्त ने फाइनेंस पर पैसे लिए थे. जिन पैसों को जितेंद्र चुका रहा था. हालांकि मृतक के भाई ने बताया कि जितेंद्र ने अपना सारा कर्जा चुका दिया था, जो कि डेढ़ लाख रुपये था. लेकिन फाइनेंसर ने उस पर ज्यादा पैसों का कर्जा जोड़ दिया.
जिसके चलते फाइनेंसरों ने जितेंद्र पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. जितेंद्र के परिजनों का यहां तक आरोप है कि जितेंद्र के साथ मार-पिटाई की गई और उसे 1 हफ्ते का समय दिया गया. जिसके चलते जितेंद्र मैं आत्महत्या कर ली. वहीं, परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक जितेंद्र ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था. अपने ऊपर फाइनेंसरों के दबाव के बारे में भी लिखा और साथी जितेंद्र ने लिखा कि सच्चे इंसान की इस दुनिया में कोई कीमत नहीं है.
ये भी पढ़ें:चोरी के आरोपी को पकड़ने गई राजस्थान पुलिस के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट, बदमाश को भगाया
परिजनों ने जानकारी दी कि चार साल की बच्ची ने जितेंद्र को देखा. जिसके बाद बच्ची बाहर आकर बच्चों से कहने लगी कि उसके ताऊ अंदर रस्सी से खेल रहे हैं. बच्चे जब कमरे में पहुंचे तो सबके होश उड़ गए. वहीं, पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है कि जितेंद्र पर फाइनेंसरों का दबाव था. जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.