हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत के बाजारों में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, श्रद्धालु खरीद रहे हैं भगवान के श्रृंगार का सामान

देश के कुछ स्‍थानों पर जन्‍माष्‍टमी कल यानी 24 अगस्‍त को भी मनाई जाएगी. पानीपत में भी कहीं 23 अगस्त को जन्मअष्टमी मनाई गई वहीं कुछ मंदिरों में 24 अगस्त को मानाई जाएगी. इस मौके पर कुछ स्‍थानों से जन्‍माष्‍टमी मनाए जाने और उसकी तैयारियों की तस्‍वीरें आई हैं. बाजारों में तो कान्हा के सज्जा की खूब तैयारियां हैं.

जन्माष्टमी की धूम

By

Published : Aug 23, 2019, 10:38 PM IST

पानीपत: आज देश भर में जन्‍माष्‍टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. आज मंदिरों से लेकर घरों तक में श्रीकृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव की धूम है. कृष्‍ण के भक्‍त अपने आराध्‍य के प्राकट्य उत्‍सव की जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं. मंदिरों में झांकियां बनीं हैं तो घरों पर लोगों ने अपने पूजा स्‍थल को विशेष रूप से सजाया है. आधी रात होने से पहले लोग बाल गोपाल के झूले को पूरी तरह से तैयार कर लेना चाहते हैं. घरों से उठ रही पंजीरी, माखन मिश्री और भोग की खुश्‍बू दूर-दूर तक फैल रही है. आज आधी रात यानी कि रात 12 बजे कृष्‍ण भगवान कृष्‍ण के प्राकट्य पर विशेष पूजा की जाती है. वहीं प्रदेश के पानीपत में भी कान्हा के भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

पानीपत में जन्माष्टमी की धूम

श्रद्धालु खरीद रहे है श्रृंगार का सामान
जन्माष्टमी के मौके पर बाजार में भी रौनक लगी हुई है शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालु श्री कृष्ण के श्रृंगार के लिए दुकानों से झूले, नए वस्त्र, बांसुरी खरीद रहे हैं. वहीं कुछ श्रद्धालु का कहना है कि जन्माष्टमी के अवसर पर लड्डू गोपाल को अपने घर में स्थापित करना शुभ होता है इसी लिए वह आज बाजार से लड्डू गोपाल खरीद रहे है. बाजार में उतरी श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच इसी बात का होड़ है कि बाजार में सबसे अच्‍छी भगवान कृष्‍ण की मूर्ति को वे अपने घर ले जाएं. उनके इस उत्‍साह को देखते हुए दुकानदारों ने भी नए नए तरीके इजाद किए हैं.

दुकानदार भी हैं खुश
दुकानदारों का कहना है कि उत्‍साहित ग्राहक भी दुकान पर भगवान कृष्‍ण की नई मूर्तियां देख प्रसन्‍नता प्रकट करते हैं. बाजार में भगवान कृष्‍ण को सजाने के लिए भी तमाम आइटम मौजूद हैं. नए डिजाइन के झूले, मुकुट और भगवान के कपड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details