पानीपत: बिंझौल में तीन बच्चों की मर्डर मिस्ट्री में पानीपत पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे तो मामला गृह मंत्री अनिल विज के दरबार पहुंचा. जांच पानीपत पुलिस से लेकर करनाल पुलिस को सौंप दी गई. जिसके चलते शनिवार को करनाल पुलिस के डीएसपी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर तीन मासूमों की डेड बॉडी मिली थी और करीब 2 घंटे पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए करनाल पुलिस की टीम को लीड कर रहे डीएसपी जगदीप दुहन ने बताया कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस मामले की निष्पक्ष तरीसे से जांच करेगी.
पानीपत पहुंचे जगदीप डीएसपी और उनकी टीम इस दौरान पीड़ित परिवार से भी मिले और इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सबूत जुटाए. साथ ही डीएसपी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और जो भी दोषी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.