हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत ट्रिपल मर्डर केस: करनाल पुलिस ने शुरू की जांच, घटनास्थल से जुटाए सबूत - panipat murder mystery

तीन मासूम बच्चों की मर्डर मिस्ट्री मामले में करनाल पुलिस की टीम शनिवार को पानीपत में घटनास्थल पर पहुंची. यहां उन्होंने घटनास्थल का मुआयन कर जरूर तथ्य जुटाए. इसके बाद पुलिस टीम ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की.

karnal police started investigation in panipat three child murder case
पानीपत ट्रिपल मर्डर केस

By

Published : Aug 1, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 7:04 PM IST

पानीपत: बिंझौल में तीन बच्चों की मर्डर मिस्ट्री में पानीपत पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे तो मामला गृह मंत्री अनिल विज के दरबार पहुंचा. जांच पानीपत पुलिस से लेकर करनाल पुलिस को सौंप दी गई. जिसके चलते शनिवार को करनाल पुलिस के डीएसपी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर तीन मासूमों की डेड बॉडी मिली थी और करीब 2 घंटे पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया.

पानीपत ट्रिपल मर्डर केस: करनाल पुलिस ने शुरू की जांच, घटनास्थल से जुटाए सबूत

मीडिया से बातचीत करते हुए करनाल पुलिस की टीम को लीड कर रहे डीएसपी जगदीप दुहन ने बताया कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस मामले की निष्पक्ष तरीसे से जांच करेगी.

पानीपत पहुंचे जगदीप डीएसपी और उनकी टीम इस दौरान पीड़ित परिवार से भी मिले और इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सबूत जुटाए. साथ ही डीएसपी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और जो भी दोषी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

ये है पूरा मामला

बता दें कि पानीपत के गांव बिंझौल में 6 बच्चे पतंग उड़ा रहे थे. तभी अचानक पतंग कटकर साथ लगते डाई हाउस में चली गई. बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि जब बच्चे पतंग लेने डाई हाउस में गए तो मालिक ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान 3 बच्चे वहां से भाग गए और मालिक नितिन ने वहां मौजूद तीन बच्चों को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

तीनों बच्चों की उम्र 8 से 11 साल के बीच थी. इसके बाद से बच्चों के परिजन डाई हाउस मालिक की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं और जमकर हंगामा कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तार नहीं हो पाई है, जिसके बाद लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर चला गया है.

ये भी पढे़ं-पानीपत: 3 बच्चों की मौत का मामला, सड़क पर उतरे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Last Updated : Aug 1, 2020, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details