हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुना के बांध पर नवजात बच्चा फेंककर कलयुगी माँ फरार - haryananews

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया है, लेकिन आज के समय में बेटियां ही नहीं बेटे भी असुरक्षित हैं. आज फिर एक कलयुगी मां ने अपने जिगर के टुकड़े को मरने के लिए यमुना के बांध पर खेत में छोड़ दिया.

नवजात बच्चा फेंककर कलयुगी माँ फरार

By

Published : Feb 12, 2019, 5:10 PM IST

पानीपत: एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई. यमुना के बांध पर नवजात बच्चा फेंककर कलयुगी माँ फरार हो गयी. पूरी रात सर्दी में बच्चा रोता रहा.

सुबह ग्रामीणों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना. जिसके बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. पहले तो बच्चे की अवस्था सीरियस बतायी जा रही थी. लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद बच्चा का स्वास्थ्य ठीक हो गया है.

नवजात बच्चा फेंककर कलयुगी माँ फरार

डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा 24 घंटे के अंदर का जन्मा हुआ हैं. लोगो को आशंका है कि बिना ब्याही कोई लड़की बच्चे को जन्म देकर यमुना पर छोड़ गई है. गनीमत ये रही कि किसी जंगली जानवर के नजर इस बच्चे पर नहीं पड़ी.

सनौली थाना इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह उन्हें सुचना मिली थी यमुना बांध के पास एक नवजात कड़ाके की ठंड में नग्न अवस्था में मिला. जिसके बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्चे को तुरंत मेडिकल चिकित्सा उपलब्ध कराई गई और नवजात शिशु को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. बच्चे के बारे में गांव के आस-पास पता किया गया है लेकिन सभी ने उसे पहचाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details