हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: घोटाले के आरोप लगने के बाद जेबीएम कंपनी आई मीडिया के सामने - panipat news

पानीपत में कूड़ा उठाने वाली जेबीएम कंपनी पर करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप लगे थे. जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने सामने आकर मीडिया के सामने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं और झूठे हैं.

jbm company on allegations of scam in panipat
jbm company on allegations of scam in panipat

By

Published : Sep 5, 2020, 4:58 PM IST

पानीपत: बीते 2 दिन पहले आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर ने जेबीएम कंपनी पर घोटाले के आरोप लगाए थे. जिसके बाद जेबीएम कंपनी के अधिकारी अब मीडिया के सामने आए हैं. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उनपर जो भी आरोप लगाए हैं वो सभी झूठे हैं. उनका कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें जो कॉन्ट्रैक्ट दिया है वो उसी के तहत साफ सफाई करके लोगों की सेवा करने का काम कर रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

क्या था मामला?

आरटीआई कार्यकर्ता पी.पी कपूर ने आरटीआई के जरिए खुलासा किया था कि ठोस कूड़ा प्रबंध प्रोजेक्ट में जेबीएम कंपनी के काम और बिलों की जांच किए बगैर ही करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया है. ठेका कार्य शुरू होने के ढाई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी पीएमयू प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का गठन नहीं किया गया.

जेबीएम कंपनी के चीफ जर्नल मैनेजर ने बताया कि वो जल्द ही सोनीपत क्लस्टर के तहत ताजपुर गांव में 8 मेघावाट बिजली का प्लांट लगाने जा रहे हैं. ये बिजली प्लांट सोनीपत, पानीपत और समालखा के कूड़े से बिजली बनाने का काम करेंगा. उन्होंने बताया कि इस बिजली की सप्लाई वो हरियाणा सरकार को करेंगे.

ये भी पढ़ें-सोनीपत: पेमेंट मिलने के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने उठाया शहर से कूड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details