हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देशभर में जन्माष्टमी की धूम, लड्डू गोपाल के दर्शन करने मंदिरों में उमड़ी भीड़ - जन्माष्टमी 2019

देश भर में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जा रही है. हरियाणा सहित देश भर के मंदिरों में देर रात से ही काफी भीड़ उमड़ रही है.

देशभर में जन्माष्टमी की धूम, लड्डू गोपाल के दर्शन करने मंदिरों में उमड़ रही भीड़

By

Published : Aug 24, 2019, 8:52 AM IST

पानीपत: देशभर में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जहां कुछ लोगों ने शुक्रवार को अष्टमी नक्षत्र के मौके पर जन्माष्टमी बनाई तो वहीं देश के कई हिस्सों में आज यानी की रोहिणी नक्षत्र पर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

पानीपत के मंदिरों में उमड़ी भीड़

ये भी पढ़िए:जहां हुआ था कृष्ण और बलराम का मुंडन, आज भी मौजूद है वो 5500 साल पुराना वटवृक्ष

मंदिरों में उमड़ी भीड़
पानीपत में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली. मंदिरों में शाम से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालु लड्डू गोपाल को पालने में झूलते दिखाई दिए. इसके साथ ही मंदिरों में श्रीकृष्ण और राधा की मनमोहक झाकियां भी देखने को मिली.

ये भी पढ़िए:कुरुक्षेत्र: श्रीकृष्ण की विरह की पीड़ा में डूबी राधा तमाल वृक्ष को कृष्ण समझ करती थीं आलिंगन

मंदिरों के बाहर पुलिस दिखी मुस्तैद
देर रात 12 बजे तक सड़कों पर श्रद्धालो की भारी भीड़ रही. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पानीपत पुलिस भी पूरी मुस्तैद नजर आई. पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से मंदिरो से कुछ ही दूरी पर नाके लगाए और मंदिर के अंदर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली गई ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details