हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

IPL 2023 Auction: पानीपत के राघव गोयल को मुंबई इंडियन ने खरीदा, आईपीएल में लेफ्ट आर्म स्पिनर की भूमिका में दिखेंगे राघव

पानीपत के राघव गोयल को आईपीएल ऑक्शन 2023 में मुंबई इंडियन टीम ने 20 लाख रुपए में (Panipat Raghav Goyal in IPL 2023) खरीदा है. इसकी जानकारी मिलने के बाद से परिवार और शहर में खुशी का माहौल है.

IPL 2023 Auction Panipat cricketer bought in IPL bidding  Raghav Goyal of Panipat will play IPL
IPL 2023 Auction: पानीपत के राघव गोयल को मुंबई इंडियन टीम ने खरीदा, आईपीएल में लेफ्ट आर्म स्पिनर की भूमिका में दिखेंगे राघव

By

Published : Dec 24, 2022, 12:49 PM IST

पानीपत के राघव गोयल को मुंबई इंडियन टीम ने खरीदा है, परिवार में जश्न का माहौल है.

पानीपत:शहर के राघव गोयल (Panipat Raghav Goyal in IPL 2023) ने अपनी मेहनत और लगन से टाटा आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियन टीम में जगह बना ली है. उन्हें मुंबई इंडियन फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपए में खरीदा है. राघव ने पानीपत जिले का ही नहीं प्रदेश का रोशन किया है. राघव का सपना भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का है. राघव के परिजन और शुभचिंतकों को उम्मीद है कि वह इस सपने को जल्द ही साकार करेगा.

पानीपत की गीता कॉलोनी में रहने वाले राघव गोयल फरीदाबाद क्रिकेट एकेडमी में काफी समय से प्रेक्टिस कर रहे थे. उनकी मेहनत और लगन उस समय रंग लाई जब उन्हें मुंबई इंडियन फ्रेंचाइजी ने 20 लाख की बोली देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. परिवार को इस खबर की जानकारी मिलते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस दौरान राघव भी परिवार के साथ मौजूद थे.

पढ़ें:IPL 2023 Auction : सैम कुरेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, निकोलस सबसे महंगे विकेट कीपर

राघव ने बताया कि उनका लक्ष्य था कि वह आईपीएल में खेलें. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलना, अपने आप में बहुत बड़ी बात है. लेफ्ट आर्म स्पिनर राघव गोयल अपना आइडियल शेन वॉर्न को मानते हैं. राघव ने भी बताया कि वह बचपन से ही शेन वार्न जैसे दिग्गजों को अपना आइडल मानते आए हैं. अब राशिद खान जैसे खिलाड़ी की बॉलिंग देखकर रोजाना कुछ नया सीखते हैं. राघव ने कहा कि बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के बीच रहकर वे खुद को बेहतर बना सकेंगे.

अपने परिवार के साथ राघव

पढ़ें:चौथी जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी के प्रिंस ने जीता स्वर्ण पदक

राघव ने कहा कि वो आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उसमें उनके माता-पिता और भाई- बहन का बहुत बड़ा योगदान है. राघव के परिजनों ने कहा कि उनके लिए इससे बड़ी खुशखबरी कुछ नहीं हो सकती है. राघव के पिता दिनेश गोयल ने बताया कि राघव को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. वह सोते हुए भी हाथ में बॉल लेकर सोता था. बड़ी मेहनत से वह आज इस मुकाम तक पहुंचा है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वह भारतीय टीम का हिस्सा भी बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details