पानीपत: तहसील कैंप के जवाहर नगर में ससुरालियों ने बहू को घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने बहू और उसकी मां के साथ मारपीट (daughter-in-law beaten up in panipat) भी की. पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष को लोग उसे घर में रखने को तैयार नहीं है. इसलिए पीड़िता की मां उसे ससुराल छोड़ने के लिए आई थी, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता और उसकी मां पर लाठी से हमला कर दिया. पीड़िता दो साल की बेटी को लेकर गली में बैठने को मजबूर है.
लड़की पक्ष का आरोप है कि दहेज की मांग और लड़का ना होने के चलते ससुराल पक्ष ने पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित पक्ष ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उन्हें 2 साल से परेशान कर रहे हैं. पीड़िता का पति कभी भी उसपर हाथ उठा देता है. कई बार पहले भी पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया गया. क्योंकि पीड़िता के पति का किसी दूसरी लड़की के साथ चक्कर चल रहा है. जिसके चलते वो ये सब कर रहे हैं.