हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: पति ने डेढ़ साल तक पत्नी को टॉयलेट में बंद रखा, जीने भर के लिए देता था खाना

पानीपत में एक पति ने मानसिक रूप से परेशान बताकर 35 वर्षीय पत्नी को डेढ़ साल से टॉयलेट में बंद कर रखा था. महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी नेटीम के साथ पहुंचकर महिला को मुक्त कराया.

husband kept his wife imprisoned in toilet for one and a half years in panipat
पानीपत: पति ने पत्नी को टॉयलेट में बंद कर रखा, डेढ साल बाद निकलते ही मांगी रोटी

By

Published : Oct 14, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 7:17 PM IST

पानीपत:पानीपत से एक ऐसी खबर आई है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. सनौली खुर्द की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने करीब डेढ़ साल तक बाथरूम में बंद रखा. इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई और खाना भी सिर्फ नाम मात्र ही दिया गया. महिला संरक्षण अधिकारी ने जब उसे बाहर निकाला तो उसने सबसे पहले खाने के लिए रोटी मांगी.

दरअसल, प्रोटेक्शन अधिकारी रजनी गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद वो पुलिस के साथ महिला के घर पहुंची. जब आरोपी पति से उसकी पत्नी के बारे में पूछा तो उसने पहली मंजिल पर बने टॉयलेट का दरवाजा खोलकर पत्नी को दिखाया. महिला की स्थिति दयनीय थी. महिला के पूरे बदन पर गंदगी लगी थी और उसकी मानसिक हालत भी काफी खराब थी.

पति ने डेढ़ साल तक पत्नी को टॉयलेट में बंद रखा, ये वजह आई सामने

'बार-बार शौच करती थी पत्नी'

जब इस बारे में आरोपी पति से पूछा गया तो उसने कहा कि पत्नी की हालत ठीक नहीं है, कई बार दिखाने के बाद भी वो ठीक नहीं हुई और वो बार-बार कपड़ों में शौच करती थी, जिस वजह से उसे टॉयलेट में बंद किया था. आसपास के पड़ोसियों से पूछने के बाद पता चला कि पीड़िता को उसका पति तरह-तरह की यातनाएं देता था.

भूखी महिला ने खाई 8 रोटियां

वहीं प्रोटेक्शन अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर ये कार्रवाई की गई है. महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं और हालत एकदम दयनीय थी. वो चलने फिरने की हालत में भी नहीं थी. महिला को उस समय इतनी भूख लगी थी कि महिला ने दो कप चाय पी और 8 रोटियां खा गई.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में VIP कल्चर की वापसी, जनप्रतिनिध लाल बत्ती की जगह लगा सकते हैं मैरून झंडी

बच्चों ने भी नहीं किया विरोध

हैरानी की बात ये है कि महिला के 3 बच्चे हैं, लेकिन वो भी इतने वक्त तक चुप रहे. महिला की एक लड़की 15 साल और दूसरी 11 साल की है, जबकि एक लड़का लगभग 13 साल का है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details