सीईटी एग्जाम को लेकर पानीपत के युवाओं में दिखा जोश पानीपत :सीईटी का एग्जाम देने के लिए परीक्षार्थी प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पानीपत पहुंचे. सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए ट्रांसपोर्ट और सुरक्षा की सभी व्यवस्था की हुई थी.
सुविधाओं से खुश परीक्षार्थी :परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों का कहना है कि अबकी बार जिस तरह की सुविधाएं हरियाणा सरकार ने दी है, पहले वैसी सुविधाएं कभी नहीं मिली. एग्जाम सेंटर्स तक पहुंचने और वापसी के लिए सरकार ने फ्री में बस सेवा मुहैया कराई जिससे सभी खुश नज़र आएं. पानीपत में 190 निजी बस और 195 सरकारी बसों का सरकार ने इंतज़ाम कराया था.
ये भी पढ़ें :Navratri special - पानीपत के प्राचीन देवी मंदिर में होती है हर मुराद पूरी, जानिए कैसे देवी की करें आराधना ?
परीक्षा केंद्रों में भी इंतज़ाम टाइट :परीक्षा केंद्रों पर भी सुरक्षा को लेकर ख़ास इंतज़ाम किए गए थे. स्कूल, कॉलेज प्रशासन ने भी अपने गार्ड गेट पर लगा रखे थे. वहीं कड़ी चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर भेजा जा रहा था. किसी प्रकार का कोई आभूषण, हाथों में बंधे हुए मौली धागे को भी गेट पर ही उतरवा लिया गया. इसके अलवा सेंटर्स पर पहुंची लड़कियों के बालों को खुलवाकर भी महिला गार्ड्स ने चेकिंग की.
सेंटर्स दूर थे : वहीं परीक्षा केंद्र पर पहुंचे कुछ परीक्षार्थियों का कहना है कि सरकार ने अबकी बार एग्जाम सेंटर्स को दूर बनाया, जिसके चलते उन्हें थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :Karnal News : करनाल में पानीपत के रहने वाले स्कूल बस ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत, चाय पीने के लिए जाते वक्त गाड़ी ने उड़ाया
50 परीक्षा केंद्र : आपको बता दें कि जिले में 90,000 परीक्षार्थियों के आने का अनुमान है. पानीपत जिले में कुल 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर ने बताया कि एक परीक्षा केंद्र में लगभग 63 प्रतिशत परीक्षार्थी एग्जाम देने पहुंचे हैं. 37% परीक्षार्थी एब्सेंट हैं. इनमें कुछ ऐसे परीक्षार्थी भी है, जो ग्रुप सी का एग्जाम भी दे चुके हैं.