पानीपत: जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. एक दर्दनाक सड़का हादसे में फेरी वाले की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. रोहतक से कपड़े की फेरी लगाकर वापस आते समय गांव साहपुर के पास बाइक को कार ने टक्कर मार दी.
युवक की पहचान मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है, जो यूपी के बिडोली गांव का रहने वाला था. युवक कपड़े की फेरी लगाने का काम करता था. वो रोहतक में कपड़े की फेरी लगाने के लिए गया हुआ था. रोहतक से फेरी का काम खत्म करके वापस उत्तरप्रदेश जा रहा था. इसराना के गांव साहपुर में मोटरसाइकिल की कार के साथ टक्कर हो गई.