हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अतीक मर्डर केस के बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट, कैदियों की गाड़ी के आसपास परिंदा भी पर नहीं मार सकता - Panipat police alert after Atiq murder case

अतीक अहमद मर्डर केस के बाद हरियामा पुलिस इनदिनों अलर्ट मोड पर है. हरियाणा के पानीपत में कैदियों को ले जाने वाली गाड़ी के आसपास पुलिस के जवान हमेशा मुस्तैद रहते हैं. कैदियों के वाहन के आसपास पुलिस किसी को वहीं पहुंचने दे रही है. (Panipat police alert after Atiq murder case)

Panipat police alert after Atiq murder case
अतीक मर्डर केस के बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट.

By

Published : May 3, 2023, 6:30 PM IST

अतीक मर्डर केस के बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट.

पानीपत: माफिया अतीक अहमद और अशरफ मर्डर केस में उत्तर प्रदेश पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद अब हरियाणा की पानीपत पुलिस अलर्ट हो गई है. प्रदेश में कैदियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. कैदियों को ले जाने वाली गाड़ी के आसपास पुलिस के जवान मुस्तैद रहते हैं और कैदियों की गाड़ी के पास किसी को फटकने भी नहीं दिया जाता.

अतीक अहमद अशरफ मर्डर केस में यूपी पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद अब कैदियों को लेकर हरियाणा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है. जेल से कहीं भी कैदियों को लेकर जाना होता है तो उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाती है. कहीं भी कैदियों से भरी गाड़ी खड़ी होती है तो आसपास किसी भी शख्स को फटकने भी नहीं दिया जाता. पानीपत पुलिस के कई जवान कैदियों से भरी वैन के आसपास तैनात रहते हैं. ताकि कोई भी वारदात ना हो सके.

कैदियों से भरी वैन के आसपास पुलिस बल तैनात.

जेल से निकलने के बाद अपने गंतव्य तक पहुंचने पर कहीं भी गाड़ी को नहीं रोका जाता अगर इमरजेंसी में अगर कहीं रोका जाता है तो सरकारी दफ्तर में ही कैदियों को वॉशरूम या अन्य चीज कराई जाती है. पानीपत जेल से रोजाना इलाज के लिए कई कैदी सिविल हॉस्पिटल आई जाते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर होती है लेकिन पानीपत पुलिस यूपी पुलिस की तरह कोई चूक नहीं करना चाहती इसलिए आसपास जवान तैनात कर दिए जाते हैं जो साए की तरह गाड़ी के साथ और कैदियों के आस-पास रहते हैं और गाड़ी के आसपास परिंदा भी पर नहीं मार सकता.

कैदियों की गाड़ी के आसपास किसी को जाने की अनुमति नहीं.

पानीपत जेल से कैदियों को लेकर आए अधिकारी हेमचंद कुमार ने बताया कि जब से यूपी में वारदात हुई थी सबसे कैदियों की सुरक्षा अधिकारियों के कहने पर और भी बढ़ा दी गई है कैदियों की गाड़ी के आसपास किसी को खड़ा होने नहीं दिया जाता यहां तक कि अगर परिजन भी गाड़ी के आसपास आना चाहते हैं तो उन्हें भी रोक दिया जाता है. क्योंकि कैदियों की सुरक्षा की बात है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा का वो गैंग्स्टर जिसपर दर्ज थे 84 केस, 72 जेलों में बिताए 25 साल, आज भी बंदूक लेकर घूमता है लेकिन करता है ये काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details