पानीपत: हरियाणा के डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल आज पानीपत (Haryana DGP Prashant Kumar Agarwal) पहुंचे. यहां उन्होंने करनाल रेंज सभी पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली. मीटिंग से पहले उन्होंने पानीपत में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या के केस में फौरन कार्रवाई करने पर 4 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश डीजीपी ने कहा कि सोनाली फोगाट हत्याकांड प्रकरण (Sonali Phogat murder case) में हरियाणा पुलिस गोवा पुलिस के संपर्क में है. आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके, इसके लिए इस मामले में गोवा पुलिस को हरियाणा पुलिस की जो भी मदद चाहिए होगी वह निश्चित तौर पर दी जाएगी. इसके अलावा सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका की शिकायत के अनुसार हिसार के सदर थाना में लैपटॉप चोरी, डीवीआर चोरी का केस दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता से जांच जारी है.