पानीपत: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) शुक्रवार को पानीपत पहुंचे. वे यहां गांव रिसालू स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. करीब 40 मिनट शादी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के बाद वे वापस चंडीगढ़ की ओर रवाना हो गए. दरअसल, गांव रिसालू में ताऊ देवी लाल को फॉलो करने वाले सतबीर मलिक (tau devilal devotee) नाम के शख्स रहते हैं. जिनका परिवार तीन पीढ़ियों से ताऊ देवी लाल को भगवान समान पूजता है.
अब पिछले 18 वर्षों से सतबीर ताऊ देवी लाल के परिवार से किसी भी चेहरे को हरियाणा का सीएम बनता देखने की दुआं मांग रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पैरों से चप्पल-जूते आदि का त्याग किया हुआ है. इतना ही नहीं, वे हर सावन के महीने में हरिद्वार से ताऊ देवी लाल की कांवड़ लाते हैं. शुक्रवार को सतबीर की दो बेटियों की शादी हुई. शादी समारोह में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, उपायुक्त सुशील सारवा आदि भी शामिल हुए.