हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे पानीपत, ताऊ देवी लाल के भक्त की बेटियों की शादी में हुए शामिल - दुष्यंत चौटाला पानीपत में

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) शुक्रवार को एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए पानीपत पहुंचे. शादी ताऊ देवी लाल के भक्त सतबीर मलिक की बेटी की थी.

dushyant chautala in panipat
dushyant chautala in panipat

By

Published : Mar 11, 2022, 5:42 PM IST

पानीपत: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) शुक्रवार को पानीपत पहुंचे. वे यहां गांव रिसालू स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. करीब 40 मिनट शादी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के बाद वे वापस चंडीगढ़ की ओर रवाना हो गए. दरअसल, गांव रिसालू में ताऊ देवी लाल को फॉलो करने वाले सतबीर मलिक (tau devilal devotee) नाम के शख्स रहते हैं. जिनका परिवार तीन पीढ़ियों से ताऊ देवी लाल को भगवान समान पूजता है.

अब पिछले 18 वर्षों से सतबीर ताऊ देवी लाल के परिवार से किसी भी चेहरे को हरियाणा का सीएम बनता देखने की दुआं मांग रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पैरों से चप्पल-जूते आदि का त्याग किया हुआ है. इतना ही नहीं, वे हर सावन के महीने में हरिद्वार से ताऊ देवी लाल की कांवड़ लाते हैं. शुक्रवार को सतबीर की दो बेटियों की शादी हुई. शादी समारोह में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, उपायुक्त सुशील सारवा आदि भी शामिल हुए.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शादी में शिरकत करने पानीपत पहुंचे

ये भी पढ़ें-पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पास की PHD प्रवेश परीक्षा, जानें कितने मिले नंबर

सतबीर मलिक को मिलने के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भावुक भी हुए. उन्होंने कहा कि तीन पीढ़ियों से बिना किसी लोभ-लालच के ये परिवार ताऊ के दिखाए मार्ग पर चल रहा है. जो ताऊ चौधरी देवी लाल के लिए दिन-रात तपस्या कर रहा हो, उनके नाम के खातिर सब कुछ समर्पित कर चुका हो, उनकी बेटियां हमारी बेटियां है. बेटियों को आशीर्वाद दिया और उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामना भी की. उन्होंने दोनों बेटियों को शगुन स्वरुप आशीर्वाद दिया और वहां से रवानगी की.

सतबीर मलिक हरिद्वार से ताऊ देवी लाल की कांवड़ भी लाते हैं

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details